जेसन गिलेस्पी बने ऑस्ट्रेलिया टी-20 के सह कोच

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (19:11 IST)
मेलबर्न। पूर्व टेस्ट गेंदबाज जेसन गिलेस्पी फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सह कोच की भूमिका निभाएंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरुवार को बताया कि गिलेस्पी टी-20 टीम के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर के साथ 3 मैचों की सीरीज में सह कोच की भूमिका निभाएंगे। गिलेस्पी और लेंगर टीम को राष्ट्रीय कोच डैरेन लेहमैन और उनके सहायक डेविड सेकर के स्थान पर यह काम सौंपा गया है, जो उस समय भारत दौरे के लिए टेस्ट टीम को तैयार करने में जुटे होंगे।
 
पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी ने 71 टेस्टों में 259 विकेट और 97 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में 142 विकेट हासिल किए थे। वे फिलहाल बिग बैश लीग एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच हैं। इससे पहले वे इंग्लिश काउंटी टीम यार्कशायर के लिए 5 वर्षों तक कोच रहे थे।
 
गिलेस्पी ने कहा कि मैं इस भूमिका को पाकर खुश हूं। मुझे खुशी है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मुझे इस काम के लिए चुना है। मेरे लिए लेंगर के साथ काम करना अच्छा मौका है। वे मेरे पूर्व टीम साथी और अच्छे दोस्त हैं और इस प्रारूप में उन्हें काफी सफलता मिली है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख