INDvsENG के चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का बाहर बैठना तय, टीम में लौटेगा यह बल्लेबाज

बुमराह को रांची टेस्ट में मिल सकता है विश्राम, राहुल की वापसी संभव

WD Sports Desk
सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (17:16 IST)
INDvsENG भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ 23 फरवरी से रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से विश्राम मिल सकता है जबकि ‘क्वाड्रिसेप्स (जांघ की मांसपेशियों)’ चोट से उबर कर लोकेश राहुल टीम में वापसी कर सकते हैं।पांच मैचों की इस श्रृंखला में बुमराह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम तीन मैचों में 17 विकेट है। उन्होंने विशाखापत्तनम में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलायी थी। भारत इस श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने कहा, ‘‘टीम कल रांची के लिए रवाना होगी और बुमराह को विश्राम मिलने की संभावना है।’’उन्होंने बताया कि राहुल पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब है और उनके टीम में शामिल होने की काफी संभावना है।

बुमराह को आराम देने का फैसला चौंकाने वाला नहीं है क्योंकि पहले तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 80.5 ओवर गेंदबाजी की है।गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन के तौर पर भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया था। उन्होंने राजकोट टेस्ट में टीम में वापसी की थी। सिराज ने इस टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट झटके थे। भारतीय टीम ने इस मैच को 434 रन से अपने नाम किया था।

भारतीय टीम रांची में श्रृंखला जीतने के लिए अच्छी स्थिति में है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो घरेलू टीम को सात मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए बुमराह की सेवाओं की काफी जरूरत होगी।राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। एक सूत्र ने बताया कि पिछले सप्ताह उन्होंने 90 प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली थी।

इस सूत्र ने कहा, ‘‘वह मैच फिटनेस हासिल करने के करीब है। उन्हें रांची टेस्ट के लिए उपलब्ध होना चाहिए।’’श्रृंखला के पहले मैच में राहुल भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। वह इसके बाद चोट कारण अगले दो मैच नहीं खेल सके।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

Ravindra Jadeja Retirement : रोहित और विराट के बाद सर जडेजा ने भी लिया संन्यास, 15 साल में किए कई कारनामे

T20I World Cup की 10 बातें: अमेरिका का आगाज, अफगानिस्तान का कमाल और अविजित भारत

हैरतअंगेज कैच लेने पर जय शाह ने सूर्याकुमार को दिया Best Fielder Medal (Video)

जय वीरू की दोस्ती, सुख दुख में साथ रहे रोहित विराट, ली साथ में भावुक विदाई

T20I World Cup चैंपियन भारतीय टीम पर बरसा पैसा, मिले 20.36 करोड़ रुपये

अगला लेख
More