दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बुमराह सर्वसम्मत पसंद : प्रसाद

Webdunia
मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (18:45 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सर्वसम्मत पसंद थे। बुमराह की स्विंग कराने की क्षमता और यार्कर डालने की क्षमता तथा उनकी गति की तारीफ करते हुए प्रसाद ने कहा, पिछले 18 महीने के प्रदर्शन को देखा जाए तो बुमराह सर्वसम्मत पसंद थे। इस दौरान उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और वनडे तथा टी-20 में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया।
          
बुमराह को यदि इस दौरे में मौका मिलता है तो वह टेस्ट मैचों में अपना पदार्पण करेंगे। बुमराह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 28 वनडे और 30 टी-20 मैच खेले हैं। छह दिसंबर को 24 साल के होने जा रहे बुमराह को अपने जन्मदिन से पहले यह एक शानदार मौका मिला है।
          
हालांकि उन्होंने पिछले लगभग एक साल में लंबे प्रारूप का प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है। वह आखिरी बार प्रथम श्रेणी मैच में इस साल जनवरी में झारखंड के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल में गुजरात की ओर से खेले थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे में तीन टेस्ट, केपटाउन, सेंचुरियन जोहानसबर्ग में खेले जाने हैं, जहां की पिचें तेज़ मानी जाती हैं। बुमराह को पांचवें विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज के रूप में चुना गया है। बुमराह ने इस साल सीमित ओवरों में 35 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में वे 2017 में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज़ हैं।
           
प्रसाद ने कहा, बुमराह का पिछले साल रणजी ट्रॉफी में भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। दक्षिण अफ्रीका की तेज़ विकेटों को देखते हुए वह भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूत करेंगे। भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के रूप में चार तेज़ गेंदबाज़ हैं जबकि हार्दिक पांड्या तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता और टीम प्रबंधन की सर्वसम्मत पसंद बुमराह को दक्षिण अफ्रीका में अपना पदार्पण करने का मौका मिल पाता है या नहीं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख