Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'बुमराह ने किया मुंबई इंडियंस को Unfollow', Fans ने स्टोरी देख लगाए अनुमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'बुमराह ने किया मुंबई इंडियंस को Unfollow', Fans ने स्टोरी देख लगाए अनुमान
, बुधवार, 29 नवंबर 2023 (17:03 IST)
Jasprit Bumrah 'Silence' Instagram Story : भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उसके बारे में कई अनुमान लगाए जा रहे हैं। कुछ ने तो यह भी कहा कि बुमराह मुंबई को छोड़ अब Royal Challengers Banglore (RCB) में आ सकते हैं। 
 
बुमराह ने अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर पोस्ट किया, ‘‘कभी-कभी खामोशी सबसे अच्छा जवाब होता है।’’ यह स्टेटस उनकी डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) से जुड़ी है।
 
‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ आमतौर पर 24 घंटे तक रहने के बाद अपने आप हट जाती है।
बुमराह को भावनाओं पर काबू रखने और कम बोलने वाले क्रिकेटर के तौर पर जाना जाता है। उन्हें अपनी गेंदबाजी से जवाब देना ज्यादा पसंद है।
 
वह भारतीय टीम की किसी भी श्रृंखला के दौरान मैच से पहले या बाद की कुछ बातचीत के अलावा मीडिया से बचते रहे है। वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं।
 
इस ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर प्रतिक्रिया को लेकर बुमराह से संपर्क नहीं हो सका।
बुमराह ने चोट के कारण लगभग एक साल तक मैदान से दूर रहने बाद खेलों में शानदार वापसी की है। वह हाल ही में ODI World Cup में 11 मैचों में 20 विकेट के साथ चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय टीम के मौजूदा फील्डिंग कोच टी दिलीप पढ़ाते थे गणित की ट्यूशन