Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Champions Trophy 2025 से बाहर हुए Jasprit Bumrah, यशस्वी को भी टीम में नहीं मिली जगह

यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया गया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Champions Trophy 2025 से बाहर हुए Jasprit Bumrah, यशस्वी को भी टीम में नहीं मिली जगह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (23:59 IST)
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया कर दिया गया है। कमर में चोट के चलते तेज गेंदबाज टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को हिस्सा बनाया गया है। 7 फरवरी को बुमराह की बैक इंजरी का स्कैन किया गया था। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया था। फिर उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को स्क्वॉड में शामिल किया गया। अब वे आईसीसी टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए।
 
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। चयन समिति ने पाकिस्तान में 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है।
 
चयनकर्ताओं ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है। वह यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे, जिन्हें शुरुआत में घोषित टीम में शामिल किया गया था। हाइब्रिड मॉडल समझौते के तहत भारत टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा।
 
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2023 वर्ल्ड कप फाइनल की दर्दभरी यादों के बीच, अहमदाबाद के उसी मैदान पर क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत