जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे सभी पांच मैच, अजित अगरकर ने बताई बड़ी वजह

WD Sports Desk
शनिवार, 24 मई 2025 (19:05 IST)
सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड दौरा बड़ी चुनौती है और उसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सभी पांच टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने शनिवार को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए कहा कि बुमराह को 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही सीरीज के सभी पांच टेस्ट खेलने के लिए मेडिकल स्टाफ और फिजियो से हरी झंडी नहीं मिली है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ जैसा कि फिजियो और डॉक्टरों ने हमें बताया है, मुझे नहीं लगता कि वह पांचों टेस्ट के लिए उपलब्ध होगा।’’


 
बुमराह ने 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार जीता था। उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में 11 विकेट लिये और 13 टेस्ट में 71 विकेट चटकाए।
 
भारतीय टीम कई साल में पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टेस्ट दौरे पर जाएगी।
 
बुमराह ने जनवरी से अप्रैल तक रिकवरी में काफी समय दिया। भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी कमी उतनी नहीं खली। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस से जुड़े और शुरूआती कुछ मैच चूकने के बाद वह शीर्ष फॉर्म में लौटे। उन्होंने इस आईपीएल में नौ मैचों में 16 विकेट ले लिए हैं।
 
अगरकर ने कहा ,‘‘ देखते हैं कि तीन या चार टेस्ट, वह कितने खेल पाता है। इसमें कोई शक नहीं कि वह इतना अहम है कि जितने भी मैच खेलेगा, हमारे लिये उन्हें जिताएगा।’’  (भाषा)

ALSO READ: 303 पारी के हीरो करुण नायर की वापसी, मेहनत, सब्र और किस्मत ने दिया साथ

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख