IND vs SL 3rd ODI : वॉशिंगटन की सुंदर बालिंग पर भारी वेंडरसे का वंडर

वेबदुनिया के लिए कोलंबो से डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी की विशेष कवरेज

डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी
सोमवार, 5 अगस्त 2024 (12:18 IST)
IND vs SL 2nd ODI Match : पहला मैच टाई होने के बाद दबाव में उतरी टीम इंडिया ने एक बार फिर महत्वपूर्ण टॉस हारा। फिरकी गेंदबाजों को मदद दे रही पिच पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने सावधानी से बैटिंग करते हुए 240 रनों  का अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया। भारतीय स्पिनर्स ने वॉशिंगटन सुंदर की अगुवाई में बालिंग में बढ़िया प्रदर्शन किया।


गुरु गौतम शायद टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की फौज तैयार करने का मन बना चुके हैं। शायद इसी को देखते हुए आज कप्तान रोहित शर्मा ने भी धीमे विकेट पर कुछ ओवर्स किए। आज अपेक्षाकृत कमजोर विकेटकीपिंग के चलते रोहित एक बार गुस्से में बॉल पटकते नजर आए। 



<

Jeffrey Vandersay has secured the third-best bowling spell against India in the second ODI match in Colombo pic.twitter.com/gYdMG08ZWf

— CricTracker (@Cricketracker) August 5, 2024 >
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान शर्मा ने एक बार फिर से धमाकेदार शुरुआत कर बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन उनके आउट होते ही एक एक करके भारतीय दिग्गज धाराशाई होते चले गए और मैच हमारे हाथ से निकल गया। विशेषज्ञ बल्लेबाज विराट, श्रेयस, शिवम दुबे और विकेटकीपर के एल राहुल सभी असहज नजर आए। जबकि मूल रूप से गेंदबाज अक्षर पटेल ने औसत रूप से बल्लेबाजी में बेहतर और आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन करते हुए अकेले किला लड़ाने की कोशिश की।
टी ट्वेंटी की चैंपियन टीम की, फिफ्टी फिफ्टी फॉर्मेट में ऐसी स्थिति की समीक्षा बेहद आवश्यक है। शायद राइट लेफ्ट के कॉम्बिनेशन को बनाए रखने के लिए बल्लेबाजी क्रम में किए जा रहे प्रयोगों को, बल्लेबाजी की विशेषज्ञता के ऊपर रखना कितना सही है? यह क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच एक गंभीर चर्चा का विषय होना चाहिए। एक ओर हरफनमौला तराशने में जुटी टीम इंडिया बल्लेबाजी में केवल रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निर्भर होती दिख तरह है जो कि बड़ी चिंता का विषय है।


<

A career best performance from Jeffrey Vandersay helped Sri Lanka to a terrific win in Colombo #SLvIND : https://t.co/OXnxEg8EgS pic.twitter.com/aWiRjpTZGX

— ICC (@ICC) August 4, 2024 >



इस बीच कई भारतीय फैंस जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं, वे तथाकथित रूप से कहते सुनाई दिए कि क्रिकेट मैच सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के नशा करने पर बैन लगाना चाहिए और अनुशासित दिनचर्या का पालन करना चाहिए। मैच तो अच्छा खेल के ही जीता जा सकता है ना की स्टारडम के आधार पर। 

 
संडे के चलते आज बड़ी संख्या में लोग मैच देखने आए। भारतीय स्पॉन्सर्स ने हिंदी गानों की धुन से पूरा स्टेडियम संगीतमय बना रखा था। श्रीलंकाई समर्थकों में आज गजब का जोश दिखाई दे रहा था और उनकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करके उन्हें जीत का उपहार दिया।
 
 
हां एक और महत्वपूर्ण बात, श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम की प्रशासनिक सजगता और फूड स्टॉल लगा रहे व्यापारियों की नैतिकता की तारीफ बनती हैं।दर्शकों को खाने की वस्तुएं, उस पर छपे हुए दामों पर ही मिल रही थी। आमतौर पर भारत में हो रहे मैचों के दौरान खाने पीने की वस्तुओं 5 से 10 गुने दामों पर खरीदना दर्शकों की विवशता होती है।


<

- 34 years old
- 23rd ODI in nine years since debut
- Announced as Hasaranga's replacement yesterday
- Takes six out of six against a full-strength India 

And Jeffrey Vandersay isn't done yethttps://t.co/lUbBOz1iVA | #SLvIND pic.twitter.com/N9uwUb2495

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 4, 2024 >
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख