जेमिमा-अनुजा के अर्द्धशतक, भारत ने जीती सीरीज

Webdunia
सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (17:27 IST)
कोलम्बो। जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 52) और अनुजा पाटिल (नाबाद 54) के शानदार अर्द्धशतकों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
 
 
सीरीज का दूसरा मैच वर्षा से धुल गया था जबकि भारत ने पहला और तीसरा मैच जीता था। चौथे मैच में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 17-17 ओवर कर दी गई। भारतीय टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट पर 134 रन पर रोकने के बाद 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
 
जेमिमा ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। उन्होंने मात्र 37 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन की शानदार पारी खेली। 
 
स्मृति मंधाना (5), मिताली राज (11) और तानिया भाटिया (5) के विकेट 41 रन तक गिर जाने के बाद जेमिमा ने अनुजा (नाबाद 54) के साथ चौथे विकेट के लिए 96 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। अनुजा ने 42 गेंदों पर नाबाद 54 रन में सात चौके लगाए। 
 
इससे पहले श्रीलंका की पारी में ओपनर यशोदा मेंडिस ने 19, कप्तान चामरी अटापट्टू ने 31, शशिकला सिरिवर्धने ने 40 और नीलाक्षी डी सिल्वा ने 15 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से अनुजा पाटिल ने 36 रन पर तीन विकेट लिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख