Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजय हजारे ट्रॉफी: झारखंड की पंजाब पर 2 रनों से रोमांचक जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें विजय हजारे ट्रॉफी: झारखंड की पंजाब पर 2 रनों से रोमांचक जीत
, सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (23:16 IST)
इंदौर:सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह (51) के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन से झारखंड ने पंजाब को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में सोमवार को मात्र दो रन से हरा कर चार अंक हासिल किए। झारखंड की यह लगातार दूसरी जीत है।
 
झारखंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन बनाए। पंजाब की टीम अभिषेक शर्मा (56) और कप्तान मंदीप सिंह (68) के अर्धशतकों के बावजूद 45.5 ओवर में 215 रन बना कर आउट हो गई। पंजाब ने तीन विकेट पर 170 रन की मजबूत स्थिति के बाद अपने आखिरी सात विकेट मात्र 45 रन जोड़ कर गंवा दिए। वरुण आरोन, राहुल शुक्ला, शाहबाज नदीम और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट लिए।
 
गुजरात आठ विकेट से जीता
 
सूरत: कप्तान प्रियांक पांचाल (नाबाद 57) और भार्गव मेरई (57) के अर्धशतकों की बदौलत गुजरात ने गोवा को एलीट ग्रुप ए मैच में आठ विकेट से हरा कर चार अंक हासिल किए। गोवा ने 45.4 ओवर में 159 रन बनाए, जबकि गुजरात 27.4 ओवर में दो विकेट पर 162 रन बना कर जीत हासिल कर ली।
 
कुणाल पांड्या के आतिशी शतक से जीता बड़ौदा
 
सूरत:कप्तान कुणाल पांड्या (नाबाद 127) के आतिशी शतक और विष्णु सोलंकी की 97 रन की शानदार पारी की बदाैलत बड़ौदा ने बड़े स्कोर वाले ग्रुप ए मुकाबले में त्रिपुरा को छह विकेट से हरा दिया। त्रिपुरा ने 50 ओवर में सात विकेट पर 302 रन बनाए, जबकि बड़ौदा ने 49 ओवर में चार विकेट पर 303 रन बना कर जीत हासिल की। कुणाल ने 97 गेंदों पर नाबाद 127 रन में 20 चौके और एक छक्का लगाया। साेलंकी ने 108 गेंदों पर 97 रन में 11 चौके और एक छक्का लगाया।
 
रेलवे ने ओडिशा को आठ विकेट से दी मात
बेंगलुरु: सलामी बल्लेबाजों मृणाल देवधर (44) और प्रथम सिंह (63) के बीच पहली विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी और शिवम चौधरी की 87 रनों की जुझारू पारी की बदौलत रेलवे की टीम ने ओडिशा को एलीट ग्रुप सी मैच में आठ विकेट से हरा कर बड़ी जीत हासिल की। ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 230 बनाए, जबकि रेलवे टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 44.3 ओवर में बड़ी आसानी से 231 बना कर जीत हासिल कर ली।
 
कांटे के मुकाबले में विदर्भ की जीत
इंदौर:अपने चारों शीर्ष बल्लेबाजों के रन बनाने की बदौलत विदर्भ ने एलीट ग्रुप बी के कांटे के मुकाबले में मध्य प्रदेश को चार विकेट से हरा दिया। फैज फजल (43), संजय रघुनाथ (32), गणेश सतीश (47) और यश राठौड़ (39) ने मिलकर 161 रन जोड़े। मध्य प्रदेश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 243 रन बनाए और जवाब में विदर्भ ने मैच में 48.5 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बना कर जीत हासिल की।
 
तन्मय ने शतक जड़ कर हैदराबाद को दिलाई जीत
सूरत: कप्तान तन्मय अग्रवाल (122) के शतक और तिलक वर्मा (60) की समझ-बूझ वाली पारी की बदौलत हैदराबाद ने एलीट ग्रुप ए के मैच में छत्तीसगढ को सात विकेट से पराजित कर दिया। छत्तीसगढ ने 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन बनाए, जबकि हैदराबाद ने 40.4 में महज तीन विकेट खो कर 243 बना कर प्रभावी जीत हासिल की। तन्मय ने 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 116 गेंदों पर 122 रन बनाए, जबकि तिलक ने 78 गेंदों में 60 रन की पारी में छह चौके लगाए।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुरिंदर सोढी ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन