झूलन की गेंदबाजी के कायल हुए सहवाग, कहा- 'झूलन ने झुला डाला'

Webdunia
सोमवार, 24 जुलाई 2017 (10:18 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। उनके शानदार स्पैल के बड़े-बड़े क्रिकेटर भी कायल हो गए हैं।
 
झूलन ने 2 गेंदों पर लगातार 2 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की पारी को एक झटके में लड़खड़ा दिया। जब झूलन ने इंग्लैंड के 2 विकेट लिए उस वक्त विरोधी टीम 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना चुकी थी। इसके बाद झूलन ने इंग्लैंड की बल्लेबाजों को कुछ इस कदर अपनी स्पैल में उलझाया कि हर कोई उनका फैन बन गया। 
 
झूलन ने महज 4 ओवरों के अंतराल में इंग्लैंड के 3 विकेट झटकते हुए स्कोर 146/3 से 164/6 कर दिया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट झटके। झूलन ने अपना पहला शिकार 45 रन बना चुकी सारा टेलर को बनाया और उसके बाद अगली ही गेंद पर विल्सन को बिना खाता खोले आउट कर दिया। 
 
इसके कुछ ही ओवर बाद उन्होंने हॉफ सेंचुरी बनाकर खतरनाक हो चली नताली स्काइवर को भी पैवेलियन लौटा दिया। झूलन की इस शानदार गेंदबाजी के फैन कई क्रिकेटर हो गए। 2 विकेट लेने के बाद झूलन गोस्वामी ने कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया।
 
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टि्वटर पर झूलन की गेंदबाजी की तारीफ की, वहींधाकड़ बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने भी टि्वटर पर अनोखे अंदाज में झूलन की गेंदबाजी की तारीफ की और लिखा, 'झूलन ने झुला डाला, भारत की शानदार वापसी।'
 
झूलन के अलावा भारत के लिए पूनम यादव ने भी 2 विकेट झटके। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए नताली स्काइवर के 51 और सारा टेलर के 45 रनों की पारियों की बदौलत 50 ओवरों में 7 विकेट पर 228 रन बनाए। (एजेंसी) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख