चेन्नई:भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट का कहना है कि अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में शतक बनाना उनके लिए विशेष है।
रुट ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन नाबाद 128 रन बनाए तथा सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ले के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 263 रन बना लिए हैं।
रुट ने कहा, “मेरे पैर अभी सही है, बस कुछ दिक्कत हो रही थी। टीम फिलहाल जिस स्थिति में है वह देखना काफी सुखद है। लेकिन दिन के अंत में सिब्ले का विकेट खोना निराशाजनक है। हमने पहले दिन काफी मजबूती से खेला। यहां की पिच थोड़ी अलग है लेकिन हमने यहां अच्छी बल्लेबाजी की। पिच थोड़ी धीमी है जहां गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी।”
उन्होंने कहा, “यहां एक अच्छा मुकाबला है और भारत के पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं जिसके कारण हमें रन बनाने में मेहनत करनी पड़ी। पहला दिन हमारे लिए अच्छा था लेकिन हम जानते हैं हमें इस लय को आगे भी बरकरार रखना होगा। मैं पिच के अनुसार ढ़लने की कोशिश कर रहा था और चाहता था कि बड़ी पारी खेलूं। इस पिच में खेलना मेरे लिए आसान हो गया है क्योंकि जितनी देर आप पिच पर टिकेंगे आपके लिए खेलना इतनी जल्दी आसान होगा। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपका अगला शतक सर्वश्रेष्ठ शतक होता है।”
रुट ने कहा, “मेरे लिए तब यह और भी ज्यादा फायदेमंद होगा जब हमें इस मुकाबले में उम्मीद के अनुरुप नतीजा मिलेगा। अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाना मेरे लिए विशेष है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि शनिवार को और भी ज्यादा रन बना सकूं जिससे पहली पारी में टीम बड़ा स्कोर खड़ा सके। आज का दिन हमारे लिए अच्छा था और अब मैं ज्यादा दबाव नहीं लूंगा और आराम करुंगा।”
रूट ने साबित कर दिया कि कोहली, विलियमसन और स्मिथ की लीग में है उसका स्थान : हुसैन
लंदन:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि मौजूदा कप्तान जो रूट ने लगातार टेस्ट में तीन शतक जड़कर साबित कर दिया कि वह विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ के साथ फैब फोर में शामिल हैं।
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रूट इस साल शानदार फार्म में हैं जबकि 2020 में उनकी फार्म अच्छी नहीं थी।श्रीलंका के पिछले महीने 228 और 186 रन बनाने के बाद 30 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ श्रृंखला के शुरूआती मैच में शानदार शतक जड़कर अपना 100वां टेस्ट और यादगार बना दिया।
हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स में अपने कॉलम में लिखा, यह तय हो गया कि जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़कर साबित कर दिया कि वह सही मायने में महान है।
उन्होंने कहा, पिछले साल खराब फार्म के बाद कुछ लोग शक करने लगे थे कि वह उस ग्रुप में शामिल है या नहीं जिसमें विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ मौजूद है लेकिन आपको बता दूं कि खराब दौर में भी उसका औसत 40 का था।