ICC टेस्ट रैंकिग में रूट चौथे स्थान पर फिसले, कोहली से कम हुआ फासला

Webdunia
बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (22:18 IST)
दूसरे टेस्ट में अर्धशतक तक ना पहुंच पाने के कारण इंग्लैंड के कप्तान और बल्लेबाज जो रुट को आईसीसी टेस्ट रैंकिग में एक स्थान का नुकसान सहना पड़ा है। हालांकि अभी भी वह भारत के कप्तान विराट कोहली से आगे हैं।
 
बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ का पहला और दूसरा स्थान बना हुआ है। पहले टेस्ट के बाद तीसरे नंबर पर पहुंचे इंग्लैंड के कप्तान जो रुट दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब एक स्थान गिर कर चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने फिर से तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। 
 
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पांचवें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा आठवें स्थान पर हैं। विराट कोहली की रैंक तो पांचवी ही है लेकिन दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने के बावजूद उनके 14 अंक कम हुए हैं क्योंकि पहली पारी में वह शून्य पर आउट हुए थे।
 
गौरतलब है कि रुट ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में पहली पारी में 218 और दूसरी पारी में 40 रन बनाये थे। इंग्लैंड के कप्तान ने दो स्थान की छलांग लगाई और भारतीय कप्तान विराट तथा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे। 
 
वहीं  टेस्ट शतक से एक साल से भी ज्यादा की दूरी विराट को लगातार टेस्ट रैंकिंग में नीचे ढकेल रही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के फैब फोर में शुमार है लेकिन इस लिस्ट में अब वह सबसे नीचे हो चुके हैं। भला हो बाबर आजम से वह 100 से ज्यादा अंक आगे थे और आजम का द. अफ्रीका दौरा फीका गया नहीं तो वो भी विराट से रैंकिंग में आगे जा सकते थे। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली से छिनी कप्तानी, भारत के खिलाफ यह होगी कप्तान

मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ ऋषभ पंत बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय सलामी साझेदारी 100 पार, 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा

अगला लेख