टीम को जीत की आदत लगाने वाले कोच को अफगानिस्तान ने दिया यह तोहफा

ACB ने किया कोच जोनाथन ट्रॉट के कार्यकाल का विस्तार

WD Sports Desk
मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (14:09 IST)
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने राष्ट्रीय टीम के कोच जोनाथन ट्रॉट का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है।एसीबी ने 2024 में टीम की सफलता को देखते हुए ट्रॉट का कार्यकाल विस्तार किया है। इस विस्तार के चलते ट्रॉट 2025 के अंत तक अफगानिस्तान टीम के के मुख्य कोच बने रहेंगे। हालांकि ट्रॉट निजी कारणों से आगामी जिम्बाब्वे के दौरे में केवल एकदिवसीय प्रारूप के लिए ही उपलब्ध रह पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में हामिद हसन मुख्य कोच और नवरोज मंगल सहायक कोच की भूमिका में दिखेंगे।

ट्रॉट का कार्यकाल जुलाई 2022 में अफगानिस्तान के कोच के रूप में शुरु हुआ था और जनवरी 2024 में उनका 18 महीने का अनुबंध बढ़ाया गया था। ट्रॉट की नियुक्ति के बाद अफगानिस्तान ने 34 में से 14 एकदिवसीय और 44 टी-20 में से 20 में उन्हें जीत मिली है। ट्रॉट अफगानिस्तान के कोच बनने से पहले 2021 में टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के सलाहकार थे।

ALSO READ: KKR का सबसे महंगा खिलाड़ी अब बनेगा डॉक्टर, क्रिकेट के लिए टॉप कंपनी का ठुकराया था ऑफर

इस वर्ष अफगानिस्तान ने ग्रुप और सुपर 8 स्टेज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को मात देते हुए टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके बाद उन्होंने शारजाह में दक्षिण अफ्रीका और बंगलादेश दोनों को ही एकदिवसीय सीरीज में भी हराया है। पिछले वर्ष अफगानिस्तान ने एकदिवसीय विश्वकप में पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका जैसी टीमों को शिकस्त दी थी।

अफगानिस्तान अगले वर्ष होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार हिस्सा लेगा। विश्व कप की अंक तालिका में शीर्ष आठ में रहने के कारण उन्हें इस टूर्नामेंट में प्रवेश मिला।(एजेंसी)


ALSO READ: IND vs AUS : शास्त्री और गावस्कर ने रोहित को तीसरे मैच से ओपनिंग करने को कहा

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख