IND vs AUS Boxing Day Test : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अपनी चोट के समय से काफी निराश हैं क्योंकि गाबा में ड्रॉ हुए तीसरे मैच के दौरान दाएं पैर की पिंडली में खिंचाव के कारण वह भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए। हेजलवुड मांसपेशियों के खिंचाव के कारण एडिलेड में दिन-रात्रि के दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। वह इस ताजा चोट से काफी निराश हैं।
उन्होंने सेवनन्यूज से कहा, यह बहुत निराशाजनक है। तीसरे टेस्ट से पहले सब ठीक था। अगर यह फिर से मांसपेशियों में खिंचाव होता तो मैं समझ सकता था। लेकिन यह अचानक से पिंडली में आया खिंचाव है।
हेजलवुड ने कहा, यह फिर से समय की बात है क्योंकि इतने बड़े मुकाबलों से बाहर होना निराशाजनक है।
तैंतीस साल के हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल में महज एक ओवर डालने के बाद स्कैन के लिए भेजा गया जबकि खेल से पहले अभ्यास में उन्हें पिंडली में चोट लगी थी। यह मांसपेशियों में खिंचाव था लेकिन इसके इतने गंभीर होने की उम्मीद है कि वह अपने बचे हुए घरेलू टेस्ट सत्र में नहीं खेल पायेंगे। (भाषा)