Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट कोहली ने खोया आपा, परिवार को लेकर महिला ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से तीखी बहस [VIDEO]

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट कोहली ने खोया आपा, परिवार को लेकर महिला ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से तीखी बहस [VIDEO]

WD Sports Desk

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (14:39 IST)
Virat Kohli Heated argument with Australian Journalist : टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न लैंड कर चुकी है लेकिन वहां पहुंचते ही एक ड्रामा देखने मिला।  एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेट के स्टार विराट कोहली चैनल 7 (Channel 7) की एक महिला पत्रकार पर भड़क गए। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही सेकंड में वायरल हो गया।

जब विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बच्चों के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड किया तो उन्हें लगा कि कैमरा उनके बच्चो की फोटो और वीडियो कैप्चर कर रहा है, बस इसपर विराट पत्रकार पर भड़क उठे और दोनों के बीच बहस हुई।

इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनसे कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्लेस है, आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के कानून के अनुसार किसी पब्लिक प्लेस पर किसी भी सेलिब्रिटी की वीडियो या तस्वीर लेने पर रोक नहीं है। इसके बाद कोहली ने मीडिया को चीजें स्पष्ट करना सही समझा और कहा 'मेरे बच्चों के साथ, मुझे थोड़ी प्राइवेसी चाहिए। आप बिना पूछे फिल्म नहीं कर सकते।'

 इसके बाद उन्होंने जाते वक्त, चैनल 7 के कैमरामैन से हाथ भी मिलाया।  
 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 से बराबर है। पहला मैच इंडिया ने पर्थ में 295 रनों से जीता था, वहीं दूसरा मैच भारत एडिलेड में 10 विकेटों से हारा। तीसरे मैच में बारिश ने भारतीय टीम को बचाया और मैच का रिजल्ट ड्रा निकला। सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) भी कहते हैं। 
 
विराट कोहली का ख़राब फॉर्म बना फैंस के लिए सिरदर्द
काफी वक्त से टेस्ट क्रिकेट में बुरे फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में एक शानदार शतक जड़, फॉर्म में वापसी कर अपने फैंस की जान में जान डाली थी लेकिन अगली तीन पारियों में फिर उनकी लय डगमगाई और वे 20 का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाए। एडिलेड टेस्ट में वे 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए।


webdunia

 
इसके बाद लगा था कि गाबा में अब विराट कोहली कुछ कमाल कर अपने आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ने वाले हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जोश हैजलवुड ने ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद डाली जिसपर कोहली खुद को रोक नहीं पाए और कवर ड्राइव मारने की कोशिश में अपना विकेट दे बैठे। हेजलवुड की फुलर लेंथ की गेंद पर विराट ने बल्ला चलाया और विकेट कीपर एलेक्स केरी ने उसे पकड़ने में कोई गलती नहीं की और इस तरह कोहली 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे।  
 
2024 में उनका रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है और यही नहीं 'Fab 4' लिस्ट में भी वे पिछड़ गए हैं। 
 
2021 की शुरुआत से पहले, फैब फोर (कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट) विराट कोहली के पास सबसे अधिक टेस्ट शतक थे। 2024 तक कोहली अब इन तीनों से पिछड़ गए हैं। 
 
जो रूट के नाम अब 36 टेस्ट शतक, विलियमसन के 33 और स्मिथ के 33 शतक हैं जबकि कोहली के नाम 30 शतक हैं।

webdunia
Fab 4

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमिंस को जो छक्का मारे वह बल्लेबाजी कर सकता है, गूगल के पिचई और मस्क ने बुमराह के बारे में यह कहा