अहम मौकों पर चूक भारी पड़ी : जेपी डुमिनी

Webdunia
शुक्रवार, 6 मई 2016 (11:26 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के कार्यवाहक कप्तान जेपी डुमिनी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के हाथों मिली 7 विकेट से हार पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि टीम को अहम मौकों पर चूकने का खामियाजा उठाना पड़ा।
 
मुकाबले के बाद घरेलू कप्तान डुमिनी ने कहा कि हमने बल्लेबाजी करते हुए ठीक-ठाक शुरुआत की थी और पॉवरप्ले में 48 रन जोड़ लिए थे लेकिन अगले 4 ओवरों में रन गति धीमी हो गई। हमने अगले 10 ओवरों में वापसी करते हुए पुणे के सामने चनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा लेकिन मुझे लगता है कि हमें 20 रन और बनाने चाहिए थे।
 
उन्होंने कहा कि लक्ष्य का बचाव करते हुए हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अहम मौकों पर चूक अंतत: हम पर भारी पड़ी। हम मैच में 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरे थे और हमें अपने स्पिनरों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। स्पिनरों खासकर अमित मिश्रा, ताहिर ने उम्दा गेंदबाजी भी की लेकिन मुझे लगता है कि मैच में यदि कुछ निर्णय हमारे पक्ष में रहते तो शायद नतीजा कुछ और होता। 
 
स्टार बल्लेबाज ने कहा कि हम इस हार के बावजूद सकारात्मक हैं। हमने अच्छा खेलने के बावजूद मैच गंवाया है और हमारी कोशिश अगले मैच में जोरदार वापसी करने की होगी। (वार्ता)
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख