Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉक्सिगं डे टेस्ट के तीसरे दिन रबाड़ा और एनगिडी के कहर से भारत 327 पर सिमटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉक्सिगं डे टेस्ट के तीसरे दिन रबाड़ा और एनगिडी के कहर से भारत 327 पर सिमटा
, मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (14:57 IST)
पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा दूसरा दिन बारिश के नाम रहा लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लूंगी एन्गिडी और कगीसो रबाड़ा की शानदार गेंदबाजी के कारण भारत 327 रनों पर सिमट गया।

तीसरे दिन धूप खिली रही लेकिन भारत ने पहले दिन जैसे मंडराते बादलों के बीच बल्लेबाजी की थी वैसे आज खिली धूप में नहीं की। शतकवीर केएल राहुल का विकेट सबसे पहले गया और रहाणे और राहुल के बीच हुई 79 रनों की साझेदारी टूट गई।
webdunia

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम बिखर गया। बुरे फॉर्म से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे भी अर्धशतक नहीं बना पाए और 48 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। देखते ही देखते भारत 223 रनों पर 3 विकेट से 308 रनों पर 9 विकेट तक पहुंच गया।

सिराज और बुमराह थोड़ी देर तक क्रीज पर रहे और कुछ हाथ दिखाए।अपना पहला मैच खेल रहे जानसेन ने बुमराह को पवैलियन रवाना कर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया।

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (71 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को पहली पारी में 105.3 ओवर में 327 रन पर ऑल आउट हो गया। एनगिदी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 ओवर में 71 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

दूसरे दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद भारत ने आज पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन एनगिदी और कगीसो रबाड़ा की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भारतीय टीम को सुबह के सत्र में ही समेट दिया।

भारत अच्छी स्थिति में होने के बावजूद महज 55 रन ही और जोड़ पाया। भारत को सबसे पहला झटका 278 के स्कोर पर इनफॉर्म लोकेश राहुल के रूप में लगा, जो रबादा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को कैच थमा बैठे और 123 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। राहुल ने 16 चौकों और एक छक्के के सहारे 260 गेंदों में 123 रन बनाए।
webdunia

इसके बाद एनगिदी ने दूसरे छोर पर टिके हुए रहाणे को अपना शिकार बनाया। वह भी आज केवल आठ रन ही और बना पाए और नौ चौकों की मदद से 102 गेंदों पर 48 रन पर आउट हो गए। 291 स्कोर के स्कोर पर यह भारत का पांचवां विकेट था। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई।

एनगिदी और रबादा की घातक गेंदबाजी के आगे मध्य क्रम और निचला क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। विकेटकीपर ऋषभ पंत आठ, रविचंद्रन अश्विन चार, शार्दुल ठाकुर चार, मोहम्मद शमी आठ और जसप्रीत बुमराह 14 रन बना कर आउट हुए। एनगिदी के अलावा रबादा ने 26 ओवर में 72 रन देकर तीन और मार्को जेन्सेन ने 18.3 ओवर में 69 रन पर एक विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pro Kabaddi League: टाई पर समाप्त हुआ थलाइवाज और यू मुम्बा का मुकाबला