WTC Final में 9 विकेट लेकर भी कगीसो रबाड़ा नहीं हिला सके जसप्रीत बुमराह का सिंहासन

हम काफी अनुभवहीन थे और फिर भी जीत हासिल की: रबाडा

WD Sports Desk
बुधवार, 18 जून 2025 (16:40 IST)
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीतना इसलिए और भी यादगार हो गया क्योंकि उनकी टीम ‘काफी अनुभवहीन’ थी और फिर भी उसने दिग्गजों से भरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शानदार जीत हासिल की।

​​कप्तान तेम्बा बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी ट्रॉफी के लिए 27 साल के सूखे को समाप्त किया। रबाडा ने इस मैच में नौ विकेट लिए।हालांकि यह 9विकेट उनको नंबर 1 टेस्ट रैंक गेंदबाज नहीं बना सके क्योंकि जसप्रीत बुमराह अभी भी नंबर 1 पर विराजमान हैं।

रबाडा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा, ‘‘हम काफी अनुभवहीन टीम हैं जिसने लगभग एक साल पहले साथ खेलना शुरू किया, हम लंबे समय से एक-दूसरे के साथ नहीं हैं। इसके बावजूद हमने यह हासिल किया है। मैं इसे अपने जीवन में कभी नहीं भूलूंगा, कोई भी खिलाड़ी इसे नहीं भूलेगा।’’

रबाडा ने कहा कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ी अपने बचपन के दिनों से ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पसंद करते थे इसलिए यह जीत और भी खास है।

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया अच्छी तरह से अभ्यस्त टीम है और पूरे सम्मान के साथ कहूं तो यह थोड़ी उम्रदराज टीम है। उनमें से कुछ खिलाड़ी तब भी खेल रहे थे जब हम हाई स्कूल में थे। अगर आप युवा खिलाड़ियों के नजरिए से देखें तो यह कैसा है। यह खास है, हम अब भी भावनाओं में डूबे हैं।’’

डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान रबाडा एलेन डोनाल्ड को पीछे छोड़कर दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए।

दक्षिण अफ्रीका की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद रबाडा ने कहा कि वह इसका श्रेय साथी खिलाड़ियों के साथ साझा करना चाहेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को एक स्टार के रूप में नहीं देखता। मैं खुद को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखता हूं जो इस टीम के लिए काम करने, अपना सब कुछ झोंकने और कड़ी मेहनत करने और सुधार करने के लिए तैयार है। मैं एक क्रिकेटर के तौर पर हमेशा सुधार करना चाहता हूं और बहुत गर्व के साथ राष्ट्रीय टीम के लिए खेलता हूं। मैं सभी को इसी तरह खेलते देखना चाहता हूं।’’<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख