मोहम्मद कैफ का पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से क्या संबंध?

Webdunia
बुधवार, 21 सितम्बर 2016 (12:25 IST)
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को उनकी बल्लेबाजी के साथ साथ बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाना जाता है। कभी उत्तरप्रदेश के कप्तान रहे कैफ इन दिनों छत्तीसगढ़ टीम के कप्तान हैं, लेकिन फिलहाल वे बिहार के सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ अपना नाम जोड़े जाने से परेशान हैं। 
 
क्रिकेट कैफ की यह परेशानी एक जैसे नाम की वजह से है। मोहम्‍मद कैफ नाम का शार्प शूटर का फोटो हाल ही में जेल से रिहा हुए बाहुबली शहाबुद्दीन के साथ खड़ा देखा गया। एक जैसे नाम होने की वजह से कुछ लोगों ने इसे क्रिकेटर कैफ के साथ जोड़ा। कुछ ने तो कैफ को और उनके परिवार वालों को फोन करके पूछताछ भी शुरू कर दी। 
 
कैफ ने इन सभी बातों से परेशान होकर ट्वीट किया और लिखा, “मैं शार्प शूटर नहीं हूं और मेरा नाम मोहम्मद कैफ है। मेरे पास बहुत सारे लोगों के कॉल आ रहे हैं जिनसे मुझे बार-बार एक ही सवाल पूछा जा रहा है, कि भाई ये क्‍या कर दिया आपने। अरे मैं एक क्रिकेटर हूं भाई और मैं सिर्फ गेंद और बल्ले से खेलता हूं। जो भी खबरें पिछले कुछ दिनों से शार्प शूटर मोहम्मद कैफ के बारे में चल रही हैं वो मेरा नामाराशि है। हद तो यह है कि जागरुक मीडिया भी इसका हिस्‍सा बना हुआ है। एक एजेंसी ने मेरी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, कैफ भाई को इंसाफ दो।”
 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख