सीरीज के कठिन होने की उम्मीद थी : विलियम्सन

Webdunia
बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (17:44 IST)
इंदौर। भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली 0-3 की करारी हार के बाद न्यूजीलैंड  के कप्तान केन विलियम्सन ने स्वीकार किया कि उन्हें पहले से ही पूरी उम्मीद थी कि यह  सीरीज मुश्किल होने वाली है।
मेहमान टीम के कप्तान ने सीरीज गंवाने के बाद निराशा जाहिर करते हुए कहा कि हम यहां (भारत) आने से पहले जानते थे कि यह दौरा कठिन होगा। यहां की परिस्थितियां विपरीत थीं। हमारी टीम नई और युवा खिलाड़ियों से सजी थी जिनमें से अधिकतर खिलाड़ी पहली बार यहां खेल रहे थे। हम यहां बेहतर क्रिकेट खेलना चाहते थे लेकिन भारत को पूरा श्रेय जाता है। मेजबान टीम ने हमें सभी विभागों में पस्त किया और हमें इससे उबरना होगा।
 
विलियम्सन ने कहा कि मुझे लगता है अंतिम मैच में हमने वाकई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। भारत ने शुरू से ही हमें पछाड़ दिया और इतना बड़ा लक्ष्य दिया कि इस पिच पर बाद में  बल्लेबाजी करते हुए इसे हासिल करना काफी कठिन काम था।
 
उन्होंने कहा कि भारत की टीम दुनिया की नंबर 1 टीम है और हमारी युवा टीम को दुनिया के  सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खेलने से काफी कुछ सीखने को मिला। यह  निराशाजनक है कि हम यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बिठा सके। हम अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे और जल्द ही इससे उबरने की कोशिश करेंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख