विलियम्सन के अर्द्धशतक से न्यूजीलैंड ने पाक को हराया

Webdunia
रविवार, 20 नवंबर 2016 (11:14 IST)
क्राइस्टचर्च। कप्तान केन विलियम्सन के अर्द्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर लगातार 4 हार के क्रम को तोड़ दिया। पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मैच 8 सत्र के भीतर खत्म हो गया। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

 
पाकिस्तान के 105 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने विलियम्सन (61) की मैच की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत 31.3 ओवर में 2 विकेट पर 108 रन बनाकर जीत दर्ज की। विलियम्सन का यह 24वां टेस्ट अर्द्धशतक है।
 
इससे पहले पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 129 रन से आगे खेलने उतरी और दूसरी पारी में 171 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सोहेल खान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी ने क्रमश: 34, 37 और 53 रन देकर 3-3 विकेट चटकाए।
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 19 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज टाम लैथम (9) का विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज जीत रावल (नाबाद 36) और विलियम्सन (61) ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। 
 
न्यूजीलैंड को हालांकि जब जीत के लिए 1 रन की दरकार थी तब अजहर अली ने विलियम्सन को असद शाफिक के हाथों कैच करा दिया। विलियम्सन ने 77 गेंद की अपनी पारी में दौरान 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। रावल ने हालांकि यासिर शाह शाह के अगले ओवर में चौका जड़कर न्यूजीलैंड की जीत सुनिश्चित की। दूसरा टेस्ट 25 नवंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख