Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लंच से ठीक पहले भारत को मिला केन विलियमसन का विकेट, तीसरे दिन के पहले सत्र का यह रहा हाल

हमें फॉलो करें लंच से ठीक पहले भारत को मिला केन विलियमसन का विकेट, तीसरे दिन के पहले सत्र का यह रहा हाल
, शनिवार, 27 नवंबर 2021 (12:08 IST)
कानपुर:तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लंच से ठीक पहले केन विलियमसन को सस्ते में आउट करके भारत को राहत दिलाई जबकि न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक दो विकेट पर 197 रन बना लिये।

उमेश ने दूसरी नयी गेंद से कामयाबी हासिल की और आफ स्टम्प पर जाती उनकी गेंद पर विलियमसन चकमा खाकर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने 64 गेंदें खेलकर 18 रन बनाये।न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में 68 रन जोड़े और अब वह भारत के पहली पारी के स्कोर 345 रन से 148 रन पीछे है।

सलामी बल्लेबाज विल यंग पहले टेस्ट शतक से चूक गए और 218 गेंद में 89 रन बनाने के बाद रविचंद्रन अश्विन का शिकार हुए। वहीं टॉम लाथम 82 रन बनाकर खेल रहे हैं ।उन्होंने 239 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाये हैं। विलियमसन क्रीज पर आने के बाद से सहज नहीं दिखे। उन्होंने हालांकि रविंद्र जडेजा को दो चौके लगाकर दबाव कम करने का प्रयास किया।

पिच का मिजाज तीसरे दिन भी नहीं बदला जिससे भारत के बायें हाथ के स्पिनरों जडेजा और अक्षर पटेल को परेशानी पेश आई चूंकि उन्हें बल्लेबाजों को परेशान करने के लिये अनुकूल पिच की जरूरत होती है। अश्विन ने हालांकि प्रभावी गेंदबाजी की और यंग को स्थानापन्न विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों लपकवाया। यंग और लाथम ने पहले विकेट के लिये 151 रन जोड़े।

यंग ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 15 चौके लगाये। वहीं लाथम ने फ्रंटफुट पर शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया और ढीली गेंदों को नसीहत भी दी।
webdunia

इस सत्र के दौरान अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीच बहस भी हुई। इससे पहले अश्विन जब विलियमसन को गेंदबाजी कर रहे थे तो उनके फॉलोथ्रू को लेकर मेनन ने ऐतराज जताया। अश्विन फॉलोथ्रू में ‘डेंजर एरिया’ में जा रहे थे और अंपायर ने उन्हें कई बार टोका। अंपायर का कहना था कि वह सामने आयेंगे तो उन्हें फैसले लेने में दिक्कत होगी क्योंकि कुछ नजर नहीं आयेगा। अश्विन और कप्तान अजिंक्य रहाणे से बात करने के बाद मामला सुलझ गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना के नए वैरियेंट के कारण दक्षिण अफ्रीका में होने वाला FIH जूनियर महिला विश्व कप स्थगित