Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केन विलियम्सन ने कोरोना वायरस से जूझते स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ कुछ तरह से की

हमें फॉलो करें केन विलियम्सन ने कोरोना वायरस से जूझते स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ कुछ तरह से की
, गुरुवार, 26 मार्च 2020 (12:57 IST)
वेलिंगटन। कोविड-19 महामारी से निपटने में लगे अपने देश के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने गुरुवार को कहा कि ये लोग सही मायने में समझते हैं कि दबाव क्या है? 

‘न्यूजीलैंड हेराल्ड ’ में लिखे पत्र में विलियम्सन ने डॉक्टरों, नर्सों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित किया जो दुनिया भर में 21000 से अधिक जिंदगियां ले चुकी इस महामारी से निपटने में लगे हैं।

उन्होंने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से साफ हो गया है कि हम ऐसे स्वास्थ्य संकट से गुजर रहे हैं जो हमने कभी नहीं देखा है। हम आपके आभारी है। लोग बात करते हैं कि खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन असलियत यह है कि हम वह काम करते हैं जिससे हमें प्यार है और हमारी आजीविका चलती है। हम खेलते हैं।’

न्यूजीलैंड में अभी तक 262 लोग संक्रमित है लेकिन कोई जान नहीं गई है। विलियमसन ने कहा, ‘असली दबाव जिदंगियां बचाने के लिए काम करना है। असली दबाव यह है कि अपनी सेहत को जोखिम में डालकर दूसरों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।’

अपने गरिमामय व्यक्तित्व और खेलभावना के लिए दुनिया भर में प्रशंसक बनाने वाले विलियम्सन ने कहा, ‘ऐसा काम सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति ही कर सकते हैं जो अच्छाई को सबसे ऊपर रखते हैं। हम समझ सकते हैं कि जब पूरे देश का समर्थन आपके साथ हो तो कैसा महसूस होता है।

हम आपको बताना चाहते हैं कि आप अकेले नहीं हैं, पूरा देश आपके साथ है।’ उन्होंने कहा, ‘हम इससे निकल जाएगे और इसकी वजह आप ही हैं।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown को लेकर अनुष्का-विराट ने देशवासियों को दी जरूरी सलाह, जारी किया वीडियो