विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड के लिए खुशखबरी, केन विलियमसन ने शुरु की बल्लेबाजी (Video)

Webdunia
बुधवार, 2 अगस्त 2023 (15:27 IST)
IPL 2023 के पहले मैच में जब केन विलियमसन ने कुलांचे मारकर छक्का रोकने के प्रयास में अपना घुटना चोटिल कर लिया था तो ऐसा माना जा रहा था कि अब वह वनडे विश्वकप का हिस्सा नहीं रहेंगे, क्योंकि इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी भी हुई।।चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 मार्च को खेले गये सीजन के पहले मैच में फील्डिंग के दौरान विलियम्सन को चोट लगी थी।

लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें न्यूजीलैंक के कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के इंस्टा पेज ब्लैक कैप्स पर यह वीडियो अपलोड हुआ है।घुटने की चोट से उबरने के बाद केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो गए हैं।

विलियमसन को उनके दाहिने घुटने में क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) के टूटने के कारण कुछ समय के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन चोट से उबरने के साथ वह नेट्स में गेंदों को हिट कर रहे हैं। शुक्रवार को आईसीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया, विलियमसन ने मीडिया को बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले उन्हें अभी भी थोड़ा काम करना बाकी है।

माउंट माउंगानुई के बे ओवल में प्रशिक्षण शिविर से बोलते हुए विलियमसन ने कहा, “ कुछ लोगों और कुछ नए चेहरों को देखकर बहुत अच्छा लगा। टीम कैंप का इंतजार कर रहा हूं। यहां घर पर और माउंट माउंगानुई में इसका आयोजन करके और कुछ प्रशिक्षण लेकर और थोड़ा सा फिर से जुड़कर अच्छा लगा। ”

सफेद गेंद के कप्तान को कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा गया था। न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “ उन्हें हाथ में बल्ला लिए और गेंदों को फिर से हिट करते हुए देखना अच्छा लगता है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए अभी यह सही वक्त नहीं है। वह निश्चित रूप से ठीक होने की राह पर है, और चोटों से उबर रहे हैं। विलियमसन की अप्रैल में सर्जरी हुई थी और वह अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष विश्व कप के लिए फिट होने की दौड़ में हैं। ”

विलियमसन ने दिसंबर 2022 में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन वह सीमित ओवरों के प्रारूपों में न्यूजीलैंड के कप्तान हैं। उन्होंने अब तक 161 वनडे में 47.83 की औसत है 6554 रन बनाए हैं।विलियमसन की अगुआई में टीम पिछले वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी जहां वह मेजबान इंग्लैंड से बाउंड्री गिनने के नियम के आधार पर हार गई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

तीसरा ओलंपिक पदक जीतकर रिकॉर्ड बना सकती है सिंधू, लेकिन इस बार राह मुश्किल

सूर्यकुमार के कैच की तुलना कपिल के कैच से हुई, अभी तक नहीं भूले (Video)

T20I World Cup की टीम बारबडोस में फंसी तो जिम्बाब्वे दौरे के लिए इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

'रोहित ने इस्तीफा देने से रोक लिया', Farewell Speech में राहुल द्रविड़ का खुलासा (Video)

जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान शुभमन के बिना यंगिस्तान को फ्लाइट में ले उड़े VVS लक्ष्मण

अगला लेख
More