करुण नायर की कप्तानी पारी से 'भारत ए' जीता

Webdunia
मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (22:58 IST)
पोटचेफस्ट्रूम। करुण नायर की कप्तानी पारी (90 रन) और सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ के अर्धशतक (55 रन) के दम पर भारत ए ने दूसरे और अंतिम अनधिकृत क्रिकेट टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।
 
पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका ए की दूसरी पारी आज 177 रन पर सिमट गई जिसके बाद भारत को जीत के लिए  224 रन की जरूरत थी जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने चार विकेट पर 226 रन बनाकर हासिल कर लिया। अंकित बावने ने भी नाबाद 32 रन की पारी खेली।
 
मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज समर्थ और सुदीप चटर्जी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने दस ओवर में 36 रन जोड़े। दसवें ओवर की आखिरी गेंद पर चटर्जी 18 रन बनाकर डेन पीट (75 रन पर दो विकेट) का शिकार बने। पहली पारी में भी उन्हें पीट ने ही आउट किया। 
 
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 18 गेंद में एक छक्के और एक चौके की मदद से 15 रन बनाए। शान वोन बर्ग (51 रन पर एक विकेट) ने अय्यर को अपनी गेंद पर कैच कर आउट किया।
 
भारत के दो विकेट 55 रन पर गिर गए थे जिसके बाद नायर ने समर्थ के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 74 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। समर्थ अर्धशतक बनाने के बाद पीट की गेंद पर शॉर्ट लेग पर कैच दे बैठे। दूसरे छोर पर नायर डटे रहे और उन्हें अंकित बावने के रूप में मजबूत साझेदार मिला। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर दो सौ के पार पहुंचाया। 
 
जीत के लिए  जब महज दो रन चाहिए  था तभी एंडिल फेलुकवायो की गेंद नायर के बल्ले का किनारा लेती हुई पर स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षक के हाथों में चली गई। 144 गेंद की अपनी पारी में नायर ने 13 शानदार चौके लगाए। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी ने चौका लगाकर जीत की औपचारिकता पूरी की।
 
इससे पहले तीसरे दिन के स्कोर 138 रन पर चार विकेट से आगे खेलते हुए दक्षिण अफीका की पूरी टीम 177 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम की दूसरी पारी में एक बार फिर सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक ने अहम योगदान दिया। वे 196 गेंद में 70 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि एंडिले फेलुकवायो ने 29 रन का योगदान दिया।
 
शाहबाज नदीम और अंकित राजपूत ने भारत की तरफ से तीन-तीन, कृष्णप्पा गौतम ने दो और नवदीप सैनी ने एक विकेट लिया। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

गावस्कर ने बताया कोहली को दूसरे मैच में किस बदलाव से मिली सफलता

अगला लेख