मेरे माता-पिता को मुझ पर गर्व होगा : करुण नायर

Webdunia
सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (19:47 IST)
चेन्नई। तिहरा शतक बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने करुण नायर ने सोमवार को कहा कि इस प्रदर्शन पर उनके माता-पिता को गर्व होगा, जो उन्हें खेलता देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे। नायर ने नाबाद 303 रन की ऐतिहासिक पारी खेली और वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
करुण नायर अपनी मां और पिता के साथ (दाएं) 
चौथे दिन के खेल के बाद नायर ने कहा, मेरा परिवार स्टेडियम में मौजूद था। मेरे पिता ने मेरी अधिकतर पारियां देखी हैं। मुझ पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था। मैं अपने परिवार का शुक्रगुजार हूं कि वे यह मैच देखने के लिए यहां आए। मुझे लगता है कि उन्हें मुझ पर गर्व होगा।
              
25 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने तीसरे ही टेस्ट में तिहरा शतक बनाया और अपनी पारी को जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया। उन्होंने कहा, यह मेरे जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी है। क्रीज पर मुझे अलग-अलग ढंग से परिस्थिति के अनुसार खेलना पड़ा। राहुल, अश्विन और जड्डु ने बराबर मेरा समर्थन किया और मेरा उत्साह बढ़ाया। मैं उन्हें इसके लिए धन्यवाद देता हूं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख