नायर आपने मेरा अकेलापन दूर कर दिया : वीरेन्द्र सहवाग

Webdunia
सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (21:22 IST)
नई दिल्ली। भारत के पहले तिहरे शतकधारी वीरेंद्र सहवाग ने देश के दूसरे तिहरे शतकधारी बने करुण  नायर का 300 के विशिष्ट क्लब में स्वागत करते हुए सोमवार को कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने उनका अकेलापन दूर कर दिया। 
 
             
सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाने वाले नायर की पारी की जमकर सराहना करते हुए कहा, 300 के क्लब में आपका स्वागत है करुण नायर। मैं यहां पिछले 12 वर्ष और 8 महीने से अकेला था। आपको इस उपलब्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं।
               
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी नायर को बधाई देते हुए कहा, 25 साल की उम्र में तिहरा शतक एक बड़ी उपलब्धि है। आपको इसके लिए हार्दिक बधाई। नायर से पहले सहवाग ही भारत के एकमात्र तिहरे शतकधारी थे, जिन्होंने अपने करियर में दो तिहरे शतक बनाए थे। 
 
हम सातवें आसमान पर हैं : भारत के दूसरे तिहरे शतकधारी बने युवा बल्लेबाज करुण नायर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनके माता-पिता खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहे हैं। 
          
नायर के माता-पिता और पूरा परिवार इस उपलब्धि के समय स्टेडियम में मौजूद था। नायर के पिता कलाधरन नायर ने कहा, बचपन से उसने संघर्ष किया था और अब उसने यह अद्‍भुत उपलब्धि हासिल कर ली है। मुझे अपने बेटे पर गर्व है। हम खुद को जैसे सातवें आसमान पर महसूस कर रहे हैं। 
            
25 वर्षीय नायर की मां ने कहा, यह बेहद गौरवपूर्ण क्षण है। मुझे अपने बेटे पर नाज है कि उसने देश का दूसरा तिहरा शतकधारी बनने का कारनामा कर दिखाया। 
 
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नायर को दी बधाई : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेटर करुण  नायर को सोमवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन ऐतिहासिक तिहरा शतक बनाने की उपलब्धि पर बधाई दी।
             
राष्ट्रपति मुखर्जी ने अपने ट्वीट में कहा, टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज का गौरव हासिल करनेवाले करुण नायर को बधाई। भारत आपकी इस सफलता पर आनंदित है। मोदी ने अपने संदेश में कहा, करुण  नायर को उनके ऐतिहासिक तिहरा शतक बनाने पर बधाई। हम सब काफी प्रसन्न है और आपकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हमें गर्व है।
           
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोलय ने भी नायर की इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा, बहुत खूब। आपने अपने जज्बे और प्रतिद्वंदिता के दम पर हमें गौरवान्वित किया है। इसे जारी रखें। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा, करुण नायर-303 नाबाद। आपने उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से दोनों तरह से तोड़ दिया। आईपीएल के अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने कहा, करुण  को उनके तिहरे शतक के लिए बधाई। बेहतरीन पारी। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख