मेंडिस दोहरे शतक से चूके, श्रीलंका 3 विकेट पर 500 पार

Webdunia
शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (23:12 IST)
चटगांव। कुशल मेंडिस (196) और धनंजय डीसिल्वा (173) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 308 रन की तिहरे शतकीय साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ 138 ओवर में तीन विकेट पर 504 रन का विशाल स्कोर बना लिया।


श्रीलंका अभी बांग्लादेश के 513 के स्कोर से नौ रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है। स्टंप्स के समय रोशन डीसिल्वा 173 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 87 और कप्तान दिनेश चांडीमल 90 गेंदों पर एक चौके की बदौलत 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 187 रन से आगे खेलना शुरु किया। मेंडिस ने 83 और धनंजय ने 104 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। मेंडिस ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। लेकिन वह अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। मेंडिस ने 327 गेंदों पर 22 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 196 रन की शानदार शतकीय पारी खेली जो उनके टेस्ट करियर का सर्वाेच्च स्कोर है।

मेंडिस का टेस्ट में इससे पहले 194 रन का सर्वोच्च स्कोर था। मेंडिस के अलावा धनजंय ने भी अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। धनंजय ने 229 गेंदों पर 21 चौकों और एक छक्के के सहारे 173 रन की शानदार पारी खेली जो उनके करियर की सर्वोच्च पारी है। धनंजय  और मेंडिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 308 रन की तिहरे शतकीय साझेदारी हुई।

इसके अलावा मेंडिस और रोशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रन तथा रोशन और कप्तान चांडीमल के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 89 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है। श्रीलंका का दूसरा विकेट 308 के स्कोर पर और तीसरा विकेट 415 के स्कोर पर गिरा। मैच के तीसरे दिन तैजुल इस्लाम ने एक और मुस्ताफिजुर रहमान ने एक विकेट हासिल किए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

KKR vs SRH मैच के बारिश हुई तो किस टीम को मिलेगा IPL Final का टिकट? जानें डिटेल में

कोलकाता और हैदराबाद के बीच पहले क्वालीफायर में रनों का अंबार लगने की उम्मीद

नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

अगला लेख