सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला : केदार जाधव

Webdunia
सोमवार, 23 जनवरी 2017 (20:17 IST)
कोलकाता। इंग्लैंड के खिलाफ यहां अंतिम वनडे में 90 रनों की बेमिसाल पारी खेल टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक ले गए प्रतिभाशाली बल्लेबाज केदार जाधव ने कहा कि अंतिम वनडे में हार जरूर निराशाजनक रही लेकिन उन्हें इस सीरीज से बहुत कुछ सीखने को मिला। 
सीरीज के पहले वनडे में शानदार शतक जड़ने वाले जाधव ने अंतिम वनडे में 90 रन बनाए तथा 3 मैचों में कुल 232 रनों के साथ उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। जाधव ने मैच के बाद कहा कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने से बेहद खुश हूं। यदि हम यहां अंतिम वनडे में भी जीतने में सफल रहते तो यह खुशी और बढ़ जाती। 
 
उन्होंने कहा कि सीरीज से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने पहले वनडे में जहां कप्तान विराट कोहली के साथ खेलते हुए यह सीखा कि मध्यक्रम में कैसे बल्लेबाजी करनी होती है तो वहीं अंतिम मुकाबले में मैच को कैसे समाप्त करना है, इसकी नसीहत मिली। 
 
जाधव ने मैच में मुश्किल स्थिति में अपनी अर्द्धशतकीय पारी को लेकर कहा कि बल्लेबाजी करते समय मेरी सभी 6 गेंदें खेलने की योजना थीं। मैं जानता था कि यदि मैं ऐसा कर सका तो गेंदबाजों पर दबाव बढ़ेगा। मैं जिस गेंद पर आउट हुआ, वह बड़ा शॉट खेलने वाली नहीं थी लेकिन मेरे पास तेज प्रहार करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।
 
मध्यक्रम के बल्लेबाज ने कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी पर संतोष व्यक्त कर सकता हूं। मैंने महेन्द्र सिंह धोनी से सीखा है कि विपरीत परिस्थितियों में खुद को कैसे संयमित रखें। मैदान पर फैली ओस का भी मुझे फायदा मिला। 
 
उन्‍होंने कहा, मैं जानता था कि मध्यम गति का प्रहार भी गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचा देगा। हम अपनी योजना के अनुसार आगे बढ़ रहे थे और अंत तक मैच में बने हुए थे। हम भले ही मैच मामूली अंतर से गंवा बैठे हों लेकिन हमने अंत तक विपक्षी टीम को टक्कर दी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने संन्यास की घोषणा की

भारत ने पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी में जापान को 3-2 से हराया

अगला लेख