तेज गेंदबाज केमार रोच दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो 300 विकेट चटका सकते हैं

Webdunia
मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (20:00 IST)
किंगस्टन। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श ने कहा है कि तेज गेंदबाज केमार रोच वास्तव में दिग्गज खिलाड़ी है और वह काम के बोझ के उचित प्रबंधन के साथ आसानी से 300 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से साउथम्पटन के एजिस बाउल में शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज के लिए रोच के अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। 
 
वाल्श ने कहा, ‘काम के बोझ का प्रबंधन ऐसी चीज है जिस पर वे ध्यान दे सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि उसने छोटे प्रारूप के काफी मैच खेले हैं। लेकिन व्यक्तिगत खिलाड़ी के रूप मे यह उस पर निर्भर करता है कि वह मापदंड स्थापित करें, उन लक्ष्यों को निर्धारित करें जिसे उन्हें हासिल करना है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘काम के बोझ का प्रबंधन सही तरीके से होने पर वह आसानी से 300 टेस्ट विकेट हासिल कर सकता है और वह लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहा है। आप यह नहीं चाहते कि वह जब भी दोबारा आए तो उसे फिर से शून्य से शुरुआत करनी पड़े।’ रोच ने अपनी गेंदबाजी में काम के प्रति जो जुनून और धैर्य दिखाया है उससे वाल्श प्रभावित हैं। 
 
उन्होंने कहा, ‘उसका धैर्य दर्शाता है कि वह खेलता रहेगा और उसे पता है कि क्या करना है और लक्ष्य को कैसे हासिल करना है। मेरी नजर में अब तक यही उसके प्रदर्शन में निरंतरता का कारण है।’ वाल्श ने कहा, ‘वह वास्तव में दिग्गज खिलाड़ी है। उसकी उपलब्धियां यह दर्शाती हैं। मुझे उसका व्यवहार पसंद है- वह हमेशा धैर्यवान और काम करने के लिए तत्पर रहता है।’ 
 
रोच 200 टेस्ट विकेट हासिल करने से सिर्फ 7 विकेट दूर है। अब तक वेस्टइंडीज के सिर्फ 8 गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है। वाल्श ने उम्मीद जताई कि तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में रोच यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहेंगे। वेस्टइंडीज की ओर से 132 टेस्ट में 519 विकेट चटकाने वाले वाल्श ने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि अगर वह पहले टेस्ट में इसे हासिल कर लेगा तो यह परफेक्ट होगा क्योंकि वह इसके बाद बाकी श्रृंखला में राहत के साथ गेंदबाजी करेगा और इसका लुत्फ उठा पाएगा।’ (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख