विलियम्सन के विस्फोट से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दी मात

Webdunia
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (19:34 IST)
वेलिंग्टन। कप्तान केन विलियम्सन (72) और मार्टिन गुप्तिल (65) के शानदार अर्धशतकों से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के मुकाबले में मंगलवार को 12 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड की चुनौती को नौ विकेट पर 184 रन पर थाम दिया।


न्यूजीलैंड की दो मैचों में यह पहली जीत रही, जबकि इंग्लैंड को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। 'मैन ऑफ द मैच' रहे विलियम्सन ने मात्र 46 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 72 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल (65) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की बेशकीमती साझेदारी की।

कीवी कप्तान 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब आउट हुए तो न्यूजीलैंड का स्कोर 169 रन पहुंच चुका था। विलियम्सन चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट 181 के स्कोर पर 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा।

न्यूजीलैंड ने अंतिम ओवर में 15 रन बटोरकर स्कोर 196 पर पहुंचा दिया और यही ओवर अंत में दोनों टीमों के बीच जीत-हार का अंतर पैदा कर गया। इस ओवर में विकेटकीपर टिम सैफर्ट ने दो छक्के उड़ाए और 14 रन पर नाबाद रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख