विलियम्सन के रिकॉर्ड शतक से न्यूजीलैंड मजबूत

Webdunia
शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (21:24 IST)
ऑकलैंड। कप्तान केन विलियम्सन (102) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड 18वीं शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को यहां ईडन पार्क में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।


बारिश के कारण मैच में जब स्टम्प्स घोषित किया गया तब न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे और उसके पास 171 रन की बड़ी बढ़त हो गई थी। मैच के दूसरे दिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण समय से पहले स्टम्प्स घोषित करना पड़ा। उस समय तक न्यूजीलैंड ने 92.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे।

हैनरी निकोल्स 49 रन और बीजे वाटलिंग 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले सुबह कीवी टीम ने पारी को गुरुवार के 3 विकेट पर 175 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया। विलियम्सन (91) और निकोल्स (24) ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान विलियम्सन ने मैच में 220 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 102 रन की शतकीय पारी खेली, जो उनके करियर का 18वां टेस्ट शतक है।

विलियम्सन इस शतक के साथ ही न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने टीम साथी रॉस टेलर और पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 17-17 टेस्ट शतक हैं। क्रो ने 77 मैचों में और टेलर ने 84 मैचों में 17-17 शतक बनाए हैं जबकि विलियम्सन ने अपने 64वें मैच में 18वें शतक के साथ नया रिकॉर्ड बना लिया है।

विलियम्सन ने दूसरे दिन के खेल के 35 मिनट बाद ही सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। उन्हें फिर जेम्स एंडरसन ने पगबाधा कर चौथा और दिन का एकमात्र विकेट निकाला। विलियम्सन और हैनरी निकोल्स ने सुबह पारी को आगे बढ़ाते हुए चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की और टीम को 4 विकेट पर 206 के स्कोर तक ले गए।

स्टम्प्स के समय निकोल्स ने 143 गेंदों में 3 चौके लगाकर नाबाद 49 रन बनाए और वाटलिंग (नाबाद 17) के साथ 5वें विकेट के लिए 23 रन की अविजित साझेदारी कर ली। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 53 रन पर 3 विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड को 1 विकेट मिला। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 90 मिनट के खेल में 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जो उसका 131 साल के टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर भी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख