विलियम्सन के रिकॉर्ड शतक से न्यूजीलैंड मजबूत

Webdunia
शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (21:24 IST)
ऑकलैंड। कप्तान केन विलियम्सन (102) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड के लिए रिकॉर्ड 18वीं शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को यहां ईडन पार्क में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।


बारिश के कारण मैच में जब स्टम्प्स घोषित किया गया तब न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे और उसके पास 171 रन की बड़ी बढ़त हो गई थी। मैच के दूसरे दिन बारिश और मैदान गीला होने के कारण समय से पहले स्टम्प्स घोषित करना पड़ा। उस समय तक न्यूजीलैंड ने 92.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बना लिए थे।

हैनरी निकोल्स 49 रन और बीजे वाटलिंग 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले सुबह कीवी टीम ने पारी को गुरुवार के 3 विकेट पर 175 रन से आगे बढ़ाना शुरू किया। विलियम्सन (91) और निकोल्स (24) ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान विलियम्सन ने मैच में 220 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 102 रन की शतकीय पारी खेली, जो उनके करियर का 18वां टेस्ट शतक है।

विलियम्सन इस शतक के साथ ही न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने टीम साथी रॉस टेलर और पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम 17-17 टेस्ट शतक हैं। क्रो ने 77 मैचों में और टेलर ने 84 मैचों में 17-17 शतक बनाए हैं जबकि विलियम्सन ने अपने 64वें मैच में 18वें शतक के साथ नया रिकॉर्ड बना लिया है।

विलियम्सन ने दूसरे दिन के खेल के 35 मिनट बाद ही सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। उन्हें फिर जेम्स एंडरसन ने पगबाधा कर चौथा और दिन का एकमात्र विकेट निकाला। विलियम्सन और हैनरी निकोल्स ने सुबह पारी को आगे बढ़ाते हुए चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की और टीम को 4 विकेट पर 206 के स्कोर तक ले गए।

स्टम्प्स के समय निकोल्स ने 143 गेंदों में 3 चौके लगाकर नाबाद 49 रन बनाए और वाटलिंग (नाबाद 17) के साथ 5वें विकेट के लिए 23 रन की अविजित साझेदारी कर ली। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 53 रन पर 3 विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड को 1 विकेट मिला। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 90 मिनट के खेल में 58 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जो उसका 131 साल के टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर भी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

MCA 12 जनवरी से वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ का जश्न मनाएगा

IND vs AUS 4th Test : 19 साल के इस खूंखार बल्लेबाज को टीम में मिली जगह, मैकस्वीनी बाहर

अश्विन ने पिता के 'अपमान' वाले बयान पर दी सफाई: मेरे पापा को अकेला छोड़ दो

'वह अपना दुश्मन खुद है, ना फिटनेस ना अनुशासन, नखरे सुपरस्टार के', MCA भड़का शॉ पर

भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का घातक गेंदबाज, जताई निराशा

अगला लेख