Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पूरी तरह से अंधेरे में रखा गया , गिलेस्पी ने संवादहीनता के लिए PCB को लताड़ा

हमें फॉलो करें Jason Gillespie

WD Sports Desk

, सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (16:41 IST)
Jason Gillespie Pakistan Cricket Board : आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी ने सोमवार को पीसीबी (PCB) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बोर्ड ने पूरी तरह से उन्हें अंधेरे में रखा जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।
 
गिलेस्पी का करार 2026 तक का था लेकिन उन्होंने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि संवादहीनता के कारण उन्हें लगने लगा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनकी जरूरत नहीं है।
गिलेस्पी ने एबीसी स्पोर्ट से कहा ,‘‘चुनौतियां तो थी। मैं कुछ करने के इरादे से वहां गया था। मुझे पता था कि पाकिस्तान ने बहुत कम समय में बहुत सारे कोच बदले हैं। मैं चाहता था कि मुख्य कोच होने के नाते नियोक्ता से मेरा सीधा और स्पष्ट संवाद हो।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे हाई परफार्मेंस कोच नहीं रखने को लेकर पूरी तरह से अंधेरे में रखा गया ’’
 
पीसीबी ने हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन के करार का नवीनीकरण नहीं किया जिन्हें गिलेस्पी लेकर आए थे।
 
गिलेस्पी ने कहा ,‘‘ टिम नीलसन को बताया गया कि उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इससे पहले भी बहुत कुछ हुआ लेकिन इस घटना के बाद मुझे लगने लगा कि मेरी जरूरत है भी या नहीं।’’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहम्मद शमी को विजय हजारे ट्रॉफी में शामिल करने के पीछे है यह योजना