Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चोटिल केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज बाहर

हमें फॉलो करें चोटिल केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज बाहर

WD Sports Desk

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (15:04 IST)
PAKvsSL दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज मासंपेशियों की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराज के स्कैन में बाएं एडक्टर स्ट्रेन का पता चला है। दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे एकदिवीस मुकाबले के लिए महाराज की जगह टीम में ब्योर्न फोर्टुइन का चयन किया है।
महाराज को मंगलवार को पहले एकदिवसीय मैच से पूर्व अभ्यास के दौरान यह चोट लगी थी। पहले मैच में टॉस से ठीक पहले महाराज लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे और आखिरी समय में उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका की एकादश में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवेओ को शामिल किया गया था।

पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने से एक जीत दूर है। दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में अंक तालिका में नंबर वन पर हैं।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली ने खोया आपा, परिवार को लेकर महिला ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से तीखी बहस [VIDEO]