पोलार्ड किसी भी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं : राबिन सिंह

Webdunia
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (15:17 IST)
मुंबई। मुंबई इंडियंस के सहायक कोच राबिन सिंह का मानना है कि कीरोन पोलार्ड जैसा खिलाड़ी किसी भी टी-20 टीम के लिए अनमोल है और वे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं। पोलार्ड ने केकेआर पर मिली जीत में 6 छक्कों की मदद से 17 गेंदों में 51 रन बनाए।
 
राबिन ने कहा कि अहम बात यह है कि जब आपके पास पोलार्ड जैसा बल्लेबाज हो और उससे पहले जोस बटलर हो तो विरोधी टीम कभी सुरक्षित नहीं है। आपने देखा कि कैसे 1 ओवर ने मैच का नक्शा बदल दिया। पोलार्ड जैसे खिलाड़ी की जरूरत हर टीम को होती है।
 
उन्होंने कहा कि इतने साल में पोलार्ड का खेल परिपक्व हो गया है और पिछले सत्र में उन्होंने इसी तरह की पारियां खेली थीं। वे अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं और टीम के लिए काफी अहम हैं। सबसे अहम बात यह है कि विरोधी टीमें उनसे आतंकित रहती हैं। 
 
उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के लिए समय पर फिट होने के मकसद से पोलार्ड ने रिहैबिलिटेशन पर काफी मेहनत की तथा वे चोट से उबर चुके हैं। उन्होंने रिहैबिलिटेशन पर काफी मेहनत की और हम उनकी फिटनेस से खुश हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख