Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उड़ता राहुल, हवा में उछलकर बचाए 6 रन, देखिए हैरतअंगेज वीडियो

हमें फॉलो करें उड़ता राहुल, हवा में उछलकर बचाए 6 रन, देखिए हैरतअंगेज वीडियो
, शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (21:32 IST)
केएल राहुल के लिए आज का मुकबला एक बल्लेबाज के लिए तो अच्छा नहीं गया। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर शुरुआत में ही वह अपनी गिल्लियां गंवा बैठे। लेकिन एक फील्डिंग ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठे दर्शकों का मिजाज बदला जो आज भारत के प्रदर्शन से निराश रहे।
 
वाक्या था पांचवे ओवर की पहली गेंद का। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने हवाई फायर किया और मिड ऑफ की तरफ उनका छक्का जा ही रहा था कि बीच में आ गए के एल राहुल। उन्होंने उचककर कैच किया लेकिन उन्होंने बाउंड्री की ओर जाते वक्त ही हवा में ही गेंद को अंदर की ओर ढकेल दिया। 
 
इस कोशिश की सभी भारतीय खिलाड़ियो ने काफी तारीफ करी। विराट कोहली, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या उन्हें शाबाशी देने आए। दर्शकों ने भी इस पर खुशी जारी की जो मौक पहले टी-20 में उन्हे नहीं मिले।
 
हालांकि इसके बाद जेसन रॉय ने कोई दुविधा वाला शॉट नहीं खेला जो भी शॉट खेले वह सीधे स्टेडियम के अंदर ही गए कोई बाउंड्री रोप वाला छक्का उनकी ओर से देखने को नहीं मिला। 
 
केएल राहुल ने आज जो किया वह मॉडर्न डे फील्डिंग का एक नजारा है। यह तकनीक कई फील्डर आजमाते हैं। ऐसे रन बचाने के लिए फिटनेस बहुत मायने रखती है। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1st T20I: भारत ने इंग्लैंड को दिया 125 रनों का लक्ष्य,श्रेयस ने बनाए 67 रन