Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 26 March 2025
webdunia

सलामी जोड़ी पर विराट ने की तस्वीर साफ, केएल राहुल होंगे रोहित के जोड़ीदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलामी जोड़ी पर विराट ने की तस्वीर साफ, केएल राहुल होंगे रोहित के जोड़ीदार
, गुरुवार, 11 मार्च 2021 (19:33 IST)
अहमदाबाद:भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में ओपनरों को लेकर चल रही सभी अटकलों पर गुरुवार को विराम लगाते हुए कहा कि इस श्रृंखला के पहले मैच में लोकेश राहुल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे।
 
भारतीय कप्तान ने जहां ओपनरों की स्थिति स्पष्ट की, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि तीनों ओपनर रोहित, राहुल और शिखर एकादश में एक साथ नहीं खेलेंगे, क्योंकि शिखर तीसरे ओपनर हैं। कप्तान के बयान से यह साफ है कि शिखर पहले मैच में बाहर बैठेंगे।
 
विराट ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टी-20 मुकाबले की पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' यह बिल्कुल स्पष्ट है कि राहुल और रोहित टीम के लिए शीर्ष क्रम पर खेलेंगे और यही टीम के ओपनर होंगे और अगर रोहित आराम लेते हैं या राहुल को मामूली चोट लगती है या कुछ और होता है तो शिखर धवन तीसरे ओपनर के रूप में वापसी करेंगे। ओपनिंग संयोजन रोहित और राहुल का ही होगा। '
 
उल्लेखनीय है कि धवन और राहुल भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टी-20 श्रृंखला के बाद से ही भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। उस समय रोहित चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब रोहित ने सीमित ओवर क्रिकेट के लिए टीम में वापसी कर ली है, जिसने भारत को धवन और राहुल में से किसी एक का चुनाव करने जैसी मुश्किल स्थिति में ला खड़ा किया है, हालांकि टीम प्रबंधन का रुख दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाजों की ओर है, जिनका धवन के मुकाबले टी-20 क्रिकेट में बेहतर रिकॉर्ड है।


2019 से टी-20 और आईपीएल को मिला कर देखा जाए तो शिखर ने 133.43 के स्ट्राइक रेट से 854 रन बनाए हैं, जबकि इसी दौरान राहुल ने 136.36 के स्ट्राइक रेट 960 रन बनाए हैं। इस दौरान शिखर का औसत जहां 40.66 रहा है, वहीं राहुल का औसत 87.27 रहा है।
 
 
विराट ने टीम में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल तेवतिया जैसे युवा बल्लेबाजों को मौका देने को लेकर कहा, ' हमने एकादश टीम में ऐसे खिलाड़ी जोड़े हैं जो बल्लेबाजी लाइन अप में तुरुप का इक्का साबित हाे सकते हैं। हम देखना चाहते हैं कि वे कैसा खेलते हैं। हम पांच मैचों की इस श्रृंखला में बिना किसी दबाव के क्रिकेट खेलेंगे। अब हमारे पास टीम में धमाकेदार बल्लेबाज हैं और वास्तव में हम यही चाहते थे। इस बार आप खिलाड़ियों को ज्यादा तनाव मुक्त होकर खेलते देखेंगे। '

 
विराट ने कहा, टी-20 क्रिकेट को जरुरत है मैच जिताऊ खिलाड़ियों की
अभी आईपीएल का नया सत्र खेला जाना है और कोहली का मानना है कि अक्टूबर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये एक दो और नये चेहरे टीम में आ सकते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम में विकल्प और संतुलन दोनों हैं ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम अतीत में एक ढर्रे पर खेलते आये हैं । इस टीम को देखें तो जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, उनके जरिये कुछ समस्याओं का हल निकालने की कोशिश की गई है ।’’
 
कोहली ने कहा ,‘‘वे खिलाड़ी जो बल्ले से ‘एक्स फैक्टर’ (मैच जिताऊ खिलाड़ी) साबित हो सकते हैं या वैसे खेल सकते हैं जिसकी टी20 क्रिकेट में जरूरत है । आईपीएल में ये लगातार अच्छा खेलते आये हैं लिहाजा उन पहलुओं को ध्यान में रखकर इन्हें लिया गया । अब यह देखना रोचक होगा कि ये पांच मैचों में कैसे खेलते हैं ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप से पहले हमें ये ही पांच मैच खेलने हैं और हम देखना चाहते हैं कि ये खिलाड़ी कैसा खेलते हैं । जड़ेजा टीम में नहीं है जो फिट होने पर लौटेंगे । उनके अलावा टीम में जरूरी संतुलन है ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ इन खिलाड़ियों के आने से बल्लेबाजी में और गहराई आई है । हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो बिना किसी दबाव के उन्मुक्त क्रिकेट खेलती है । हमारे पास आक्रामक बल्लेबाज हैं जो किसी भी मौके पर मैच का नक्शा बदल सकते हैं ।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पृथ्वी का डबल धमाका, विजय हजारे में बनाया लगातार दूसरा शतक, जड़े 17 चौके, 7 छक्के