विराट और रोहित के बीच तकरार से इस खिलाड़ी को होगा फायदा, बन सकता है भविष्य का कप्तान

Webdunia
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (16:12 IST)
जैसे ही मीडिया में यह खबर सामने आयी कि विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर खुद को दक्षिण अफ्रीका से होने वाली वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है, वैसे ही सोशल मीडिया पर यह कयास लगाने शुरु हो गए कि विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते।

एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से आयी खबर के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई को पहले से ही निजी कारणों का हवाला देकर इस वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।

वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली की बेटी का पहला जन्मदिन आने वाला है संभवत वह इस सीरीज से बाहर होने का फैसला कर चुके हैं।

क्या एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते विराट और रोहित

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक बड़ी ही दिलचस्प बात होने वाली है। हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से कल ही बाहर हुए हैं। गौरतलब है कि टीम की टेस्ट की कमान विराट कोहली के हाथों में है। वहीं अगर यह खबर सत्य है तो विराट कोहली वनडे टीम से अपना नाम वापस लेंगे जिसके नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा है।
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर लिखा कि किसी सीरीज से आराम लेने में कोई बुराई नहीं है लेकिन यह जिस समय पर फैसला हुआ है इस फैसले की टाइमिंग पर सवाल जरूर उठेंगे। इससे कहीं ना कहीं दोनों ही खिलाड़ियों (विराट कोहली और रोहित शर्मा) के बीच दरार की बात पुख्ता होती है। अजहरुद्दीन के अलावा कई ट्विटर हैंडल्स ने कोहली के इस रवैये की आलोचना की।

ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच पनपी दरार का सीधा फायदा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का हो सकता है। रोहित शर्मा की उम्र 34 साल है वहीं विराट कोहली 33 साल के हैं। यह दोनों ही लंबे समय तक कप्तानी नहीं संभाल सकते हैं, चाहे प्रारूप कोई भी हो।

रोहित शर्मा को टी-20 विश्वकप 2022 और वनडे विश्वकप 2023 को ध्यान में रखकर टी-20 और वनडे की कप्तानी सौंपी है। संभवत 23 के विश्वकप के बाद टीम सफेद गेंद का कप्तान ढूंढेगा।

ऐसे में केएल राहुल का नाम रेस में सबसे आगे हो सकता है। वह लगभग तीनों फॉर्मेट में अच्छे फॉर्म में होते हैं। उन्हें आईपीएल में कप्तानी का अनुभव भी है।

राहुल द्रविड़ और केएल राहुल में है तालमेल

केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ में खासा अच्छा तालमेल है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों में काफी समानताएं भी है। दोनों ही कर्नाटक से है। दोनों ने ही टेस्ट में पहले पदार्पण किया। इसके अलावा केएल राहुल को कुछ समय के लिए कप्तान विराट कोहली ने कीपिंग ग्लव्स थमाए थे। ऐसा ही राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ था जब सौरव गांगुली ने उन्हें वनडे विश्वकप 2003 तक कीपिंग करवाई थी।

हालांकि राहुल को कप्तान बनाने की बात द्रविड़ ने कभी सार्वजनिक रूप से नहीं की है। लेकिन अगर बोर्ड उनको कप्तान बनाने के बार में सोचती है तो द्रविड़ को कोई दिक्कत नहीं होगी।

बल्लेबाजी के कारण अंतिम ग्यारह में राहुल ने किया है स्थान पक्का

केएल राहुल अगर फिट है तो अंतिम ग्यारह में जरूर शामिल होंगे। खासकर वनडे और टी-20 में वह टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शामिल है। केएल राहुल ने पिछले साल की 1 जनवरी से आज की तारीख में वनडे क्रिकेट में 2 शतक बनाए हैं।

इस दौरान 12 पारियों में उनका औसत 62 का है, जिससे वह 620 रन बना चुके हैं। 2 शतकों के अलावा केएल राहुल के बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले हैं। अगर राहुल ऐसे ही फॉर्म से आगे क्रिकेट खेलते हैं तो भविष्य में उनको कप्तानी सौंपी जा सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

अगला लेख