विराट और रोहित के बीच तकरार से इस खिलाड़ी को होगा फायदा, बन सकता है भविष्य का कप्तान

Webdunia
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (16:12 IST)
जैसे ही मीडिया में यह खबर सामने आयी कि विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर खुद को दक्षिण अफ्रीका से होने वाली वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है, वैसे ही सोशल मीडिया पर यह कयास लगाने शुरु हो गए कि विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते।

एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से आयी खबर के मुताबिक विराट कोहली ने बीसीसीआई को पहले से ही निजी कारणों का हवाला देकर इस वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।

वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली की बेटी का पहला जन्मदिन आने वाला है संभवत वह इस सीरीज से बाहर होने का फैसला कर चुके हैं।

क्या एक दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते विराट और रोहित

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक बड़ी ही दिलचस्प बात होने वाली है। हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से कल ही बाहर हुए हैं। गौरतलब है कि टीम की टेस्ट की कमान विराट कोहली के हाथों में है। वहीं अगर यह खबर सत्य है तो विराट कोहली वनडे टीम से अपना नाम वापस लेंगे जिसके नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा है।
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर लिखा कि किसी सीरीज से आराम लेने में कोई बुराई नहीं है लेकिन यह जिस समय पर फैसला हुआ है इस फैसले की टाइमिंग पर सवाल जरूर उठेंगे। इससे कहीं ना कहीं दोनों ही खिलाड़ियों (विराट कोहली और रोहित शर्मा) के बीच दरार की बात पुख्ता होती है। अजहरुद्दीन के अलावा कई ट्विटर हैंडल्स ने कोहली के इस रवैये की आलोचना की।

ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच पनपी दरार का सीधा फायदा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का हो सकता है। रोहित शर्मा की उम्र 34 साल है वहीं विराट कोहली 33 साल के हैं। यह दोनों ही लंबे समय तक कप्तानी नहीं संभाल सकते हैं, चाहे प्रारूप कोई भी हो।

रोहित शर्मा को टी-20 विश्वकप 2022 और वनडे विश्वकप 2023 को ध्यान में रखकर टी-20 और वनडे की कप्तानी सौंपी है। संभवत 23 के विश्वकप के बाद टीम सफेद गेंद का कप्तान ढूंढेगा।

ऐसे में केएल राहुल का नाम रेस में सबसे आगे हो सकता है। वह लगभग तीनों फॉर्मेट में अच्छे फॉर्म में होते हैं। उन्हें आईपीएल में कप्तानी का अनुभव भी है।

राहुल द्रविड़ और केएल राहुल में है तालमेल

केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ में खासा अच्छा तालमेल है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों में काफी समानताएं भी है। दोनों ही कर्नाटक से है। दोनों ने ही टेस्ट में पहले पदार्पण किया। इसके अलावा केएल राहुल को कुछ समय के लिए कप्तान विराट कोहली ने कीपिंग ग्लव्स थमाए थे। ऐसा ही राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ था जब सौरव गांगुली ने उन्हें वनडे विश्वकप 2003 तक कीपिंग करवाई थी।

हालांकि राहुल को कप्तान बनाने की बात द्रविड़ ने कभी सार्वजनिक रूप से नहीं की है। लेकिन अगर बोर्ड उनको कप्तान बनाने के बार में सोचती है तो द्रविड़ को कोई दिक्कत नहीं होगी।

बल्लेबाजी के कारण अंतिम ग्यारह में राहुल ने किया है स्थान पक्का

केएल राहुल अगर फिट है तो अंतिम ग्यारह में जरूर शामिल होंगे। खासकर वनडे और टी-20 में वह टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शामिल है। केएल राहुल ने पिछले साल की 1 जनवरी से आज की तारीख में वनडे क्रिकेट में 2 शतक बनाए हैं।

इस दौरान 12 पारियों में उनका औसत 62 का है, जिससे वह 620 रन बना चुके हैं। 2 शतकों के अलावा केएल राहुल के बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले हैं। अगर राहुल ऐसे ही फॉर्म से आगे क्रिकेट खेलते हैं तो भविष्य में उनको कप्तानी सौंपी जा सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख