sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केएल राहुल को बेटी की आई याद, IPL के बाद INDvsENG, समय ही नहीं मिला इवारा संग वक्त गुजारने का

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, मंगलवार, 29 जुलाई 2025 (11:54 IST)
इंगलैंड के खिलाफ 32 वर्षीय केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए  63.88 की औसत से दो शतकों सहित 511 रन बनाए हैं। लेकिन मैदान के बाहर, उनका सफ़र आसान नहीं रहा है। पिछले 6 महीने में इतना क्रिकेट हुआ है कि वह अपनी बेटी इवारा के साथ समय ही नहीं बिता पाए हैं।

गौरतलब है कि इवारा का जन्म 24 मार्च को हुआ जिस दिन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स का मैच चल रहा था। उन्होंने इस मैच के बीच ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। इसके ठीक पहले उन्होंने चैंपियन्स ट्रॉफी में एक अहम भूमिका निभाई थी और भारत को खिताबी जीत दिलाई थी। दो दिन के बाद वह आईपीएल टीम से जुड़ गए थे।

आईपीएल के बीच में ही ऑपरेशन सिंदूर हुआ और आईपीएल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया। इस कारण से जो फाइनल 25 मई को होना था वह 3 जून को हुआ। इसके बाद भारत के इंग्लैंड दौरे की तैयारियां शुरु हो गई। यही कारण रहा कि वह जून के पहले सप्ताह में ही इंग्लैंड पहुंच गए। हाल ही में चेतेश्वर पुजारा से बातचीत के दौरान केएल राहुल ने इस दर्द को साझा किया।  

राहुल ने कहा, "हाँ, यह मेरे परिवार के लिए मेरे जीवन का एक शानदार समय है। मुझे हमेशा से बच्चे पसंद रहे हैं। मैं हमेशा से बच्चे चाहता था। इसलिए, मुझे और मेरे परिवार को बहुत खुशी हुई। हम एक बेहतरीन जगह पर हैं। वह एक प्यारी सी बच्ची है। इसने हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियाँ ला दी हैं।"


इंग्लैंड लॉयंस बनाम इंडिया ए सीरीज में भी शामिल हुए राहुल

बेहद खुशी के बावजूद, राहुल ने स्वीकार किया कि इस खास दौर में घर से दूर रहना उनके करियर के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक रहा है—खासकर टेस्ट सीरीज़ से पहले इंडिया 'ए' टीम में शामिल होने का फैसला।

उन्होंने कहा, "मैंने पिता के कर्तव्यों का थोड़ा-बहुत पालन किया है, लेकिन दुर्भाग्य से, उसके जन्म के दो दिन बाद, मुझे आईपीएल मैच खेलने जाना पड़ा। और मैंने आईपीएल के दौरान जो भी ब्रेक मिला, उसमें कुछ दिनों के लिए वापस जाने और फिर आईपीएल खत्म करने की कोशिश की। यहाँ आकर इंडिया A का मैच खेलने का फैसला लेना वाकई मुश्किल था क्योंकि मैंने उसके साथ बिल्कुल भी समय नहीं बिताया था और मुझे पता था कि जब मैं यहाँ आया था, तो मैं उसे अगले दो महीनों तक नहीं देख पाऊँगा।"
webdunia

अब तक सिर्फ वीडियो कॉल पर बात की इवारा से

4 अगस्त को यह दौरा खत्म हो जाएगा और केएल राहुल को इवारा संग वक्त बिताने का मौका मिलेगा। फिलहाल वह वीडियो कॉल से ही उसे देख पा रहे हैं।

राहुल ने कहा "पिछले कुछ महीनों में मुझे कुछ बहुत ही कठिन फैसले लेने पड़े हैं। लेकिन हाँ, मुझे लगा कि पेशेवर तौर पर मेरे लिए यही सही था और मेरे परिवार ने भी मेरा बहुत साथ दिया। मेरी पत्नी ने मेरा बहुत साथ दिया। इसलिए, मैं यहाँ आ गया। मैंने उसे देखा नहीं है और बस उसकी तस्वीरें देखता रहता हूँ और मैं हमेशा बेबी कैमरे पर रहता हूँ। यह सुनिश्चित करता हूँ कि मैं उसके अनमोल पलों का हिस्सा न चूकूँ। इसलिए, जब आप यात्रा कर रहे हों और खेल रहे हों और हर दिन कुछ न कुछ छूट रहा हो, तो यह करना मुश्किल होता है,"।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पांचवे टेस्ट में शामिल होने से भी चूक गया सबसे तेज अंग्रेज पेसर