Festival Posters

KL Rahul ने शतक जड़ने के बाद अपना दुख कुछ इस तरह किया बयां

Webdunia
गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (17:34 IST)
KL Rahul Statement after Century :  दक्षिण अफ्रीका में Test और ODI Series में शतक जमाकर शानदार वापसी करने वाले भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) ने कुछ अर्सा पहले ही खराब फॉर्म को लेकर हुई आलोचना पर कहा है कि वह उस समय इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे। 
 
South Africa के खिलाफ Centurion में पहले टेस्ट में कठिन हालात में शतक जमाने वाले राहुल ने कहा ,‘‘ आप लोगों को बदल नहीं सकते । हर कोई अपनी राय रखने के लिये स्वतंत्र है और उस समय मुझे और भी खराब लग रहा था । अब पीछे देखता हूं तो लगता है कि इसे अलग नजरिये से देख सकता था ।’’
 
उन्होंने स्टार स्पोटर्स की ‘ बिलीव’ श्रृंखला में कहा ,‘‘ लेकिन उस समय मैं इस तरह की आलोचना के लिये मानसिक रूप से तैयार नहीं था।’’
 
चोटों और खराब फॉर्म के कारण सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का शिकार हुए राहुल ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने ऐसा कैरियर चुना जिसमें उन्हें मजा आता है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे भीतर कम उम्र से ही ऐसा कुछ था , एक आवाज या ऐसी ऊर्जा जो हमेशा से सही थी। मुझे हमेशा लगता था कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं। मुझे खुशी है कि मैने ऐसा कैरियर चुना जिसमें मुझे मजा आता है और जो मैं करना चाहता था।’’
<

KL Rahul ने South Africa के खिलाफ शतक जड़ने के बाद कहा कि सोशल मीडिया पर जैसे कमैंट्स आते हैं उनसे असर ना होना मुश्किल है, लेकिन इन सब चीज़ों से आप जितना दूर रहें उतना अच्छा है#klrahul #INDvsSA #INDvSA #TestCricket #testmatch #AUSvPAK #AUSvsPAK #ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/fQURpwOgiJ

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) December 28, 2023 >
उन्होंने कहा ,‘‘ इसलिये जब ऐसा लगता है कि मुझे चोट क्यो लग रही है या लोग मेरी आलोचना क्यो कर रहे हैं तो मैं पीछे मुड़कर सोचता हूं कि मैं हमेशा से क्रिकेट खेलना चाहता था और यह सब खेल का हिस्सा है। आपको अच्छा बुरा सब कुछ संतुलित तरीके से लेना होता है। इस तरह की चुनौतियों के बाद आप मजबूती से उभरते हैं।’’(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख