विराट कोहली को गिफ्ट में मिली ऑडी कार

Webdunia
शुक्रवार, 8 मई 2015 (23:05 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली को जर्मनी की लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी की आर-8 एलएमएक्स गाडी गिफ्ट में दी गई है।  
     
कंपनी के भारतीय प्रमुख जो किंग ने विराट को इस सीमित संस्करण वाली कार की चाबी दी। ‘सुपर स्पोटर्स’ कार आर-8 एलएमएक्स पूरे विश्व में सिर्फ 99 लोगों के पास हैं और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट इनमें से एक बन गए हैं।
       
इस मौके पर जो किंग ने कहा, 'विराट को ऑडी परिवार में शामिल करने पर हमें बहुत खुशी है। युवाओं के बीच एक प्रमुख ब्रांड बन चुके ऑडी ने अपनी अलग पहचान बनाई है और विराट के प्रदर्शन को देखते हुए आर-8 एलएमएक्स उम्दा कार है। मुझे बहुत खुशी है कि विराट विश्व के उन 99 लोगों में शामिल हुए हैं, जिनके पास यह जबर्दस्त ‘सुपर’ कार है।'
     
विराट ने कहा, 'ऑडी आर-8 का सीमित संस्करण एलएमएक्स के मिलने पर बहुत खुश हूं। खासतौर से 99 लोगों की सूची में शामिल होने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मुझे पहले से ही स्पोर्ट्‍स कार पसंद हैं और ऑडी का प्रशंसक रहा हूं। मेरे पास ऑडी आर-8 और क्यू-7 कार है। इस नई सुपर कार को चलाने का इंतजार है।' (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?