कोहली को आईसीसी-2016 की वनडे टीम की कमान

Webdunia
गुरुवार, 22 दिसंबर 2016 (15:12 IST)
दुबई। भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर लगातार 18 मैच जीतने के बावजूद विराट कोहली को वर्ष की आईसीसी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है जबकि उन्हें ऑल स्टार वनडे टीम का कप्तान चुना गया है जिसमें रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा जैसे सितारे भी शामिल हैं।
 
भारत की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान कोहली को 12 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना गया जिसमें दक्षिण अफ्रीका के 4 और ऑस्ट्रेलिया के 3 क्रिकेटर हैं जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का 1-1 क्रिकेटर है।
 
आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, विकेटकीपर किंटोन डिकॉक, तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और लेग स्पिनर इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों में शामिल हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया से डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श और मिशेल स्टार्क को इसमें जगह मिली।
 
इंग्लैंड के जोस बटलर और वेस्टइंडीज के सुनील नारायण भी टीम में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से जीती श्रृंखला में 655 रन बनाकर 'मैन ऑफ द सीरिज' बनने के बावजूद कोहली आईसीसी वर्ष-2016 की टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके।
 
स्टार ऑफ स्पिनर आर. अश्विन टेस्ट टीम में एकमात्र भारतीय हैं। टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक हैं जिनका भारत से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान के रूप में भविष्य अनिश्चित हो गया है। वॉर्नर और स्टार्क को दोनों टीमों में जगह मिली है।
 
आईसीसी टेस्ट टीम में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन, इंग्लैंड के जो रूट, विकेटकीपर जानी बेयरस्टा और बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और एडम वोजेस, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और श्रीलंका के रंगाना हेराथ शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरास्मस को आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर की डेविड शेफर्ड ट्रॉफी के लिए चुना गया है जबकि पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक को 'आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' पुरस्कार दिया जाएगा।
 
आईसीसी वर्ष-2016 की वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), डेविड वॉर्नर, किंटोन डिकॉक, रोहित शर्मा, एबी डिविलियर्स, जोस बटलर, मिशेल मार्श, रवीन्द्र जडेजा, मिशेल स्टार्क, कागिसो रबाडा, सुनील नारायण, इमरान ताहिर।
 
आईसीसी वर्ष-2016 की टेस्ट टीम : एलेस्टेयर कुक (कप्तान), डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, जो रूट, एडम वोजेस, जानी बेयरस्टा, बेन स्टोक्स, आर. अश्विन, रंगाना हेराथ, मिशेल स्टार्क, डेल स्टेन, स्टीव स्मिथ। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख