एडिलेड। कुछ दिन पहले ही जस्टिन लैंगर ने मैदान पर विराट कोहली के जश्न को लेकर टिपण्णी की थी। जिसकी चर्चा ऑस्ट्रेलियन मीडिया में भी हुई। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कोहली न केवल विकेट गिरने पर दहाड़ते हुए दिखे लेकिन स्लिप में भांगड़ा के स्टेप्स करके गेम का लुत्फ उठाते हुए भी दिखे।
जब पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी लड़खड़ा रही थी। शमी और बुमराह की गेंदे उनसे कठिन सवाल पूछ रही थी। विकेट मिलने के बाद कोहली जश्न भी मना रहे थे। बीच में रिषभ पंत ने उनसे कुछ कहा और कोहली हंसे
इसके बाद कोहली ने कुछ पलों के लिए थिरकना शुरू किया जो कैमरों में कैद हो गया । - वीडियों देखने के लिए ट्विटर लिंक के प्ले बटन पर क्लिक करें
गौरतलब है कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हरा दिया और 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी ले ली।