Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने की कोहली की हूटिंग, हेड और पोंटिंग ने की आलोचना

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों ने की कोहली की हूटिंग, हेड और पोंटिंग ने की आलोचना
, शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (23:12 IST)
एडीलेड। भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में जा रहे थे तब यहां स्टेडियम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के एक वर्ग ने उनकी हूटिेंग शुरू कर दी।
 
 
लोकेश राहुल के आउट होने के बाद कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे। कोहली को पहली पारी के दौरान भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हालांकि दर्शकों के इस आचरण की आलोचना की। हेड ने कहा कि वह शानदार बल्लेबाज है और शायद ऐसा खिलाड़ी नहीं है जिसकी हूटिंग की जाए। इसकी जरूरत नहीं थी लेकिन वे दर्शक हैं।
 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ऐसी चीजों को नजरअंदाज करना चाहती है और मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए ये चीजें मायने रखती हैं। हमारे लिए मैदान के अंदर जो हो रहा, वह महत्वपूर्ण है। इसके अलावा किसी और बात पर हमारा नियंत्रण नहीं है। वे जो चाहते हैं, कर सकते है। हम जब तक अच्छा खेल रहे हैं, तब तक खुश हैं।
 
पोंटिंग ने भी दर्शकों के रवैए पर हैरानी जताते हुए कहा कि मुझे यह देखकर बिलकुल अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर जब मेरे साथ इंग्लैंड में ऐसा हुआ था तब मैं बिलकुल भी चिंतित नहीं हुआ था।
 
कोहली के साथ हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है। 2011-12 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्हें सिडनी के मैदान में दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा था। इस साल इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच में दर्शकों के ऐसे व्यवहार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय दर्शकों ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के इस कप्तान की हूटिंग की थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय रोहेरा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, मप्र पारी और 253 रनों से जीता