कोहली वनडे क्रिकेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : पोंटिंग

Webdunia
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (13:52 IST)
मेलबर्न। महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया का नंबर एक वनडे बल्लेबाज है लेकिन अभी उसे टेस्ट क्रिकेट में महान नहीं कहा जा सकता।
 
पोंटिंग ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा, 'क्या वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। हां, वह है। वह छह सात महीने पहले ही था और वहां से उसने नए मानदंड कायम कर दिए हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखलाओं में हराया। अब वह वनडे टीम के भी कप्तान हैं।
 
पोंटिंग ने कहा कि तीनों प्रारूपों में कप्तानी से कोहली और निखरेंगे। उन्होंने कहा कि अभी उसे सर्वश्रेष्ठ कहना जल्दबाजी होगी। यह कह सकते हैं कि वनडे क्रिकेट में वह सर्वश्रेष्ठ हैं। उसका वनडे रिकॉर्ड बेहतरीन है लेकिन टेस्ट के लिए अभी उसे थोड़ा समय और देना होगा।
 
उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में अभी उसे महान नहीं कहा जा सकता। महान खिलाड़ी तेंदुलकर, लारा, कैलिस जैसे होते हैं जो 120, 130 या 200 टेस्ट खेल चुके हैं। विराट तो अभी आधे भी नहीं खेला।
 
आस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के बारे में पोंटिंग ने कहा कि आस्ट्रेलिया को भारतीय टीम पर दबाव बनाने के लिये कोहली पर अंकुश लगाना होगा। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के बारे में यह अहम बात है कि कोई भी तनाव होने पर वह अपने कम्फर्ट जोन से थोड़ा बाहर आ जाता है। वह काफी आक्रामक हो जाता है जो उसके लिए भी अच्छा हो सकता है और विरोधी टीम के लिए भी।
 
उन्होंने कहा कि देखते हैं कि क्या होता है। वह काफी जज्बाजी है और आक्रामक भी। भारत में खेलने से मैने तो यह ही सीखा है कि मेजबान को लय बनाने से रोकना जरूरी है। (भाषा) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान ने Under19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

IND vs AUS : पूर्व तेज गेंदबाज की टीम को सलाह कहा, लाबुशेन को दूसरे टेस्ट करो बाहर

IND vs AUS : जडेजा-अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम की जरुरत के साथ खुद को ढालना जानते हैं

ENG vs NZ : क्राइस्टचर्च टेस्ट इंग्लैंड की गिरफ्त में, जीत के लिए 4 विकेट की दरकार

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

अगला लेख