Wisden Almanac: कोहली बीते दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, तेंदुलकर और कपिल को भी सम्मान

Webdunia
गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (15:00 IST)
लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन अलमैनाक ने 2010 वाले दशक का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर चुना है जबकि इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को लगातार दूसरे साल 'वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर' चुना गया। 32 वर्ष के कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार कोहली ने 254 वनडे में 12,169 रन बनाए हैं।

ALSO READ: कैटरीना कैफ से 2 मिनट बात करने के बाद उनके फैन बन गए थे विराट कोहली, वायरल हो रहा वीडियो
 
विजडन ने कहा कि पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की 50वीं सालगिरह पर हर दशक से 5 वनडे क्रिकेटरों को चुना गया है। इसने अपनी वेबसाइट पर कहा कि 1971 से 2021 के बीच हर दशक के लिए 1 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। कोहली को 2010 वाले दशक के लिए चुना गया। विश्व कप 2011 विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कोहली ने 10 साल में 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें 42 शतक शामिल हैं।

ALSO READ: पहली बार RCB से जुड़े मैक्सवेल के बारे में यह कहा कोहली ने, वीडियो भी हुआ वायरल
 
सचिन तेंदुलकर को 90 के दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। तेंदुलकर ने 1998 में 9 वनडे शतक जमाए थे। भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिलदेव को 80 के दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 विश्व कप जीता था। उन्होंने उस दशक में सर्वाधिक विकेट लिए और सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से 1,000 से अधिक रन बनाए।
 
स्टोक्स को लगातार दूसरे साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया। उन्होंने बीते साल 58 मैचों में 641 टेस्ट रन बनाए जबकि 19 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड को सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर चुना गया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख