धोनी ने कई बार मुझे बाहर होने से बचाया : कोहली

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2017 (15:03 IST)
नई दिल्ली। विराट कोहली के लिए महेंद्र सिंह धोनी कप्तान ही नहीं, बल्कि संरक्षक भी  थे। भारतीय टीम के तीनों प्रारूपों के नवनियुक्त कप्तान ने खुलासा किया है कि धोनी ने कई  बार उन्हें भारतीय टीम से बाहर होने से बचाया।
 
कोहली ने 2008 में श्रीलंका में वनडे में पदार्पण के बाद अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट धोनी की  कप्तानी में खेली। अपने शुरुआती दिनों में कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे  लेकिन धोनी ने उन पर पूरा भरोसा दिखाया और उनका स्थान सुरक्षित रखा।
 
बीसीसीआई.टीवी के अनुसार कोहली ने कहा कि वे (धोनी) वो इंसान थे, जो शुरू में मेरे  मार्गदर्शक थे और जिन्होंने मुझे मौके दिए। उन्होंने मुझे एक क्रिकेटर के रूप में उभरने का  पर्याप्त समय दिया और कई बार मुझे टीम से बाहर होने से बचाया।
 
भारत के नंबर 1 बल्लेबाज ने साफ किया कि कप्तान के रूप में धोनी की जगह लेना आसान  नहीं होगा। कोहली ने कहा कि निश्चित तौर पर उनकी जगह भरना आसान नहीं है। जब आप  महेंद्र सिंह धोनी के बारे में सोचते हो तो दिमाग में पहला शब्द 'कप्तान' आता है। आप महेंद्र  सिंह धोनी को किसी अन्य तरह से नहीं जोड़ सकते। मेरे लिए वे हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।
 
धोनी ने बुधवार को सीमित ओवरों की कप्तानी भी छोड़ दी थी जिसके बाद चयन समिति ने  कोहली ने इन दोनों प्रारूपों का भी कप्तान नियुक्त किया। वे पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान थे।  कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला  खेलनी है जिसका पहला मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

लक्ष्य सेन ने किया निराश, डेनमार्क ओपन के पहले दौर में बाहर हुए

विकेटकीपर कप्तान सलामी बल्लेबाज, 3 भूमिकाओं में भी भारत को टक्कर देने के लिए तैयार टॉम लैथम

रोहित शर्मा ने अपने युवा जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के लिए कहा, वह तो बहुत..

जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाए जाने पर रोहित शर्मा ने दिया यह बयान

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस कारण पहला मैच हो सकता है ड्रा

अगला लेख