क्वारेंटीन में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर साझा की बिना प्रेस की टीशर्ट पहने वाली तस्वीर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 18 नवंबर 2020 (00:42 IST)
सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्वारेंटीन (Quarantine) में। मंगलवार को जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लाल और गुलाबी गेंद से प्रेक्टिस करके जमकर पसीना बहाया, तब विराट वहां मौजूद नहीं थे बल्कि होटल के कमरे से सोशल मीडिया (Social Media) में अभ्यास के वीडियो साझा कर रहे थे।
 
होटल के कमरे से विराट ने मंगलवार को एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'क्वारंटीन डायरिज, बिना प्रेस की हुई टी-शर्ट, आरामदायक सोफा और एक देखने के लिए एक अच्छी वेब सीरीज।' तस्वीर में विराट लेपटॉप के सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं।
 
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी 10 नवम्बर को संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल के 13वें संस्करण के बाद सीधे सिडनी पहुंचे हैं। आईपीएल में खेले यह खिलाड़ी सफेद गेंद से करीब 2 महीने तक धीमी पिचों पर खेलते रहे जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनका सामना तेज और उछाल वाली पिचों से होगा।
 
टीम इंडिया के कार्यवाहक उप कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पहनी थी। उनका फॉर्म इस वक्त शबाब पर है। प्रेक्टिस सेशन में राहुल ने टेनिस बॉल से पुल शॉट्‍स खेलने का अभ्यास किया।
 
टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गुलाबी कूकाबूरा गेंद के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई रहे हैं। शमी भारत की तीनों प्रारूपों की टीम का हिस्सा हैं और भारत को उनके कौशल की सबसे अधिक जरूरत चार टेस्ट की श्रृंखला के दौरान पड़ेगी जिसकी शुरुआत एडीलेड में 17 दिसंबर को दिन-रात्रि टेस्ट के साथ होगी। 
 
शमी ने ट्वीट किया, अपने देश के लिए खेलने से बेहतर कोई अहसास नहीं है। टीम इंडिया के नेट पर गेंदबाजी करने का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्सुक हूं। (भाषा इनपुट के साथ)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख