गौतम गंभीर ने डराने वाले मंजर को लेकर कंगारू कोच को दिया मुहतोड़ जवाब

WD Sports Desk
रविवार, 5 जनवरी 2025 (12:01 IST)
Picture : UNI

Gautam Gambhir on 'Intimidating' Sam Konstas : भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस स्टेटमेंट की आलोचना की है कि उनकी टीम सिडनी टेस्ट के दौरान 19 साल के सैम कोंस्टांस को डराने की कोशिश कर रही थी। कोंस्टांस ने चौथे टेस्ट में मेलबर्न में डेब्यू किया था और जबसे वे टीम का हिस्सा बने हैं, विवादों में रहे हैं। पहले उनकी भिड़ंत विराट कोहली से हुई और सिडनी में शांत रहने वाले जसप्रीत बुमराह से।

पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले जब सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा गेंद खेलने के लिए ज्यादा वक़्त ले रहे थे, तब जसप्रीत ने उनसे कुछ पूछा था लेकिन नॉन स्ट्राइकर सैम कोंसटास दोनों की बातों के बीच जबरन कूद पड़े थे और उन्होंने जसप्रीत बुमराह से कुछ कहा था जो बुमराह को अच्छा नहीं लगा था, अगली ही गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया था और टीम ने इसका जश्न मानते हुए  सैम की और देखा था जो ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) को पसंद नहीं आया था और उन्होंने यह मंजर डराने वाला (Intimidating) बताया था।

<

Fiery scenes in the final over at the SCG!

How's that for a finish to Day One #AUSvIND pic.twitter.com/BAAjrFKvnQ

— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025 >
ALSO READ: भारतीय टीम की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती

जब मैच के बाद गौतम गंभीर से इसी बारे में सवाल किया था तो उन्होंने इसका करारा जवाब देते हुए कहा “यह टफ लोगों द्वारा खेला जाने वाला एक टफ खेल है। आप इतने सॉफ्ट नहीं हो सकते, मुझे नहीं लगता कि इसमें डराने वाली कोई बात थी जब उस्मान ख्वाजा समय ले रहे थे तो उन्हें (Sam Konstas को) जसप्रीत बुमराह से बात करने का कोई अधिकार नहीं था। उन्हें जसप्रीत बुमराह के साथ शामिल होने का कोई अधिकार नहीं था। यह अंपायर या शायद उस व्यक्ति का काम था जो दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहा था। 

<

Gautam Gambhir was asked about Andrew McDonald's comments on India 'intimidating' Sam Konstas at the end of Day 1:

"It's a tough sport played by tough men. You can't be that soft.

"As simple as it can get. I don't think there was anything intimidating about it." #AUSvIND pic.twitter.com/NiA8WAUP3z

— 7Cricket (@7Cricket) January 5, 2025 >
क्या कहा था ऑस्ट्रेलियाई कोच ने? 
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इस  इंसिडेंट के बारे में बात करते हुए कहा था “मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए सैम से मुलाकात की कि वह ठीक है। भारत का जश्न स्पष्ट रूप से डराने वाला था, और यह सुनिश्चित करना हमारा काम है कि हमारे खिलाड़ी प्रदर्शन करने के लिए सही मानसिकता में हों। हालांकि सब कुछ खेल के नियमों के दायरे में था और कोई आरोप नहीं लगाया गया था, विपक्ष का नॉन-स्ट्राइकर को झुंड में घेरना सवाल उठाता है। हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि सैम अगले दिन के लिए अच्छी स्थिति में रहे"
<

ABSOLUTE CINEMA IN SYDNEY. 

- Sam Konstas involved in an argument with Bumrah.
- Bumrah removed Khawaja on the last ball.
- Team India totally fired up.
- Bumrah gives an ice cold stare to Konstas after the wicket.  pic.twitter.com/3us6V6c68J

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2025 >
 
उन्होंने कहा "“यह स्पष्ट है कि इसमें कोई जुर्माना या सज़ा नहीं थी। मैं इसे आईसीसी और जाहिर तौर पर एंडी पाइक्रॉफ्ट (मैच रेफरी) और अंपायरों पर छोड़ दूँगा। अगर उन्हें लगता है कि यह संतोषजनक है, तो ठीक है'' 


Show comments

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास