कानपुर में कुलदीप के घर में जश्न का माहौल

Webdunia
शनिवार, 25 मार्च 2017 (19:04 IST)
कानपुर। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले पहले चाइनामैन गेंदबाज बने कुलदीप यादव के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट कैप पहनने के बाद से उनके यहां जाजमऊ स्थित घर में जश्न का माहौल है और सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 
 
कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला के लिए टीम में शामिल थे लेकिन उनके परिजनों को यकीन नहीं था कि चोटिल कप्तान विराट कोहली के स्थान पर उन्हें अंतिम एकादश में जगह बनाने का मौका मिलेगा। 
 
भारत ने हालांकि 5 गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया और 'भाषा' संवाददाता ने इस स्पिनर के पिता रामसिंह यादव को यह खबर दी तो वे खुशी से उछल पड़े। उन्होंने कहा कि आज हमारे परिवार का बरसों का सपना पूरा हो गया। इसके बाद से ही उनके घर में जश्न का माहौल बन गया। 
 
उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, कुलदीप के कोच और पूर्व खिलाड़ी काफी खुश हैं। कुलदीप को 10 साल की उम्र से क्रिकेट की बारीकियां सिखाने वाले उसके कोच कपिल पांडेय ने कहा कि आज मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। पिछले 12 साल से मैं जिस बच्चे को ट्रेनिंग दे रहा था आज वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है। 
 
उन्होंने कहा कि जब वह 10 साल की उम्र में मेरे पास आया था तो मैंने इसे अन्य बच्चों की तरह ही ट्रेनिंग देनी शुरू की लेकिन कुछ समय बाद जब मैंने इसकी गेंद को पिच पर घूमते हुए देखा तो मुझे लग गया कि इस बच्चे में कुछ खास है और फिर मैंने इस पर मेहनत शुरू की और ये आज अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि आज मैं कुलदीप की कामयाबी से काफी खुश हूं। इसमें उसकी कड़ी मेहनत भी जुड़ी है। वह बाएं हाथ से लेग स्पिन (चाइनामैन) गेंदबाजी करता है, जो अपनी तरह में काफी अलग है। कुलदीप भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं और उन्होंने डेविड वॉर्नर के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट लेकर टीम प्रबंधन का फैसला सही साबित किया।
 
उन्होंने 'भाषा' से कहा कि मेरे बेटे को शुरू से ही क्रिकेट का काफी शौक था और इसी को देखते हुए मैने 9-10 साल की उम्र से ही उसे क्रिकेट की कोचिंग दिलानी शुरू कर दी थी। क्रिकेट के प्रति उसकी लगन और समर्पण से मुझे उम्मीद थी कि यह भारतीय टीम की तरफ से खेलेगा और आज के दिन मेरे लिए सबसे खुशी का दिन है कि आज मेरा बेटा देश के लिए पहला टेस्ट मैच खेल रहा है।
 
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश के चयनकर्ता ज्ञानेंद्र पांडे ने कहा कि जब मैं रणजी टीम का कोच था तो कुलदीप की गेंदबाजी देखता था और तभी लगता था कि यह लड़का एक दिन भारत के लिए खेलेगा। 
 
उन्होंने कहा कि कुलदीप की कामयाबी का राज उसकी बाएं हाथ की लेग स्पिन यानी चाइनामैन गेंदबाजी है। इसमें गेंद तो वह बाएं हाथ से कराता है लेकिन बल्लेबाज तक पहुंचने पर वह गेंद ऑफ स्पिन की तरह अंदर की तरफ (दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए) आती है। इससे बल्लेबाज चकमा खा जाता है और वह अपना विकेट गंवा बैठता है। कुलदीप को इस अनोखी गेंदबाजी के कारण काफी कामयाबी मिलेगी। 
 
उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक एसके अग्रवाल ने कहा कि आज यूपीसीए के लिए काफी खुशी का दिन है कि आज उसका एक और खिलाड़ी भारतीय टीम में उत्तरप्रदेश का नाम रोशन कर रहा है। पूरे यूपीसीए की तरफ से कुलदीप यादव को बधाई और हम भविष्य में कुलदीप को सम्मानित भी करेंगे। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख